Posts

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। ((सिराज टाइम्स न्यूज़)) मियांगंज निवासी जमील अहमद बेकरी वाले शादाब एल्युमिनियम के पिता का आज सुबह बीमारी के चलते इंतिकाल हो गया। लगभम 53 वर्षीय मरहूम जमील अहमद की नमाज़े जनाजा असर के बाद बड़ी मस्जिद मे होगी। तदफीन इंशा अल्लाह खल्लास पीर कब्रिस्तान (गुलज़ार शाह) में होगी।

नव वर्ष की मंगलकामनाएं

Image
मोबाइल नंबर - 9793724567

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज

Image
    वहाजुद्दीन ग़ौरी।  बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम क्योंटी बादुल्लाह में शनिवार को बाद नमाजे इशा एक विशाल जलसा दस्तारबंदी का आयोजन होगा। आयोजक मौलाना फहीम जामई, जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां ने संवाददाता को बताया कि इस जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना इस्लाम उल हक असजद शामिल रहेंगे।  मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी, मौलाना आफताब आलम नदवी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मौलाना जैनुल आब्दीन जामई, मुफ्ती अशफाक नदवी, कारी रिजवान फहद, मौलाना रमजान अपनी तकरीर से लोगों को नफा पहुंचाएंगे। निजामत मौलाना जैद आतिश करेंगे। यह जलसा मदरसा दारूल उलूम रशीदिया मेंआयोजित होगा, इंशाअल्लाह (सिराज टाइम्स)

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Image
खेल से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है : प्रमोद वर्मा          (रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर प्रमोद वर्मा ने फुरकानियां एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।  प्रोग्राम की सदारत कर रहे इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि कोई भी ताकतवर इंसान कमजोर ईमान वाले से बेहतर है, ताकते दो तरह की होती है एक ज़हनी ताकत, इसका इस्तेमाल करने पर किसी को भी अपने वश में किया जा सकता है व दूसरी जिस्मानी ताकत है। अगर यह मजबूत ना हो तो कुछ वक्त के बाद इंसान के अंदर जहनी ताकत साथ छोड़ देती है। खेलकूद से ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होगी, और तभी वह अच्छी तालीम हासिल कर पाएगा। ...

हाफिजे कुरआन कयामत में 10 आदमियों की सिफारिश करेगा : मुफ्ती हिलाल कासमी

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में स्थित मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में हिफ्ज़ कुरआन की तकमील की एक नशिस्त का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने संबोधित करते हुए कहा कि हाफिजे कुरआन कयामत में 10 आदमियों की सिफारिश करेगा। उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरआन अल्लाह की बड़ी नेअमत है। बैठक को मुफ्ती अशफाक नदवी, मुफ्ती सुहेल मौलाना फारुख कासमी ने खिताब किया। निजामत मौलाना जैद आतिश ने किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में उलमा-ए- किराम मौजूद रहे। अंत में मौलाना फहीम जामई, जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अच्छी पुलिसिंग की सराहना, कहा- हर स्तर से लोगों की हो रही मदद!

Image
  जमीयत उलमा-ए- हिंद के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया  वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अच्छी पुलिसिंग को लेकर जमीयत उलमा-ए- हिंद  बिसवां इकाई के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। संगठन के तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, नायब सदर कारी इरशाद तथा जिले के सीनियर पत्रकार सिराज अहमद ने गत दिनों कोतवाली में जाकर कोतवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की।  सामाजिक संस्था 'जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी' के सचिव व पत्रकार सिराज अहमद ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चला करके खासी कामयाबी हासिल की है, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक रूप से जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें श्री सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ‌ हर स्तर पर असहायों की मदद हो रही है। जनता के बीच में पुलिस के प्रति जो विश्वास-भाव बना है वह बड़ी बात है। हम लोगों को बिसवां पुलिस के अंदर व्यवस्थाप...

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया

Image
 वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के पदाधिकारीयों ने नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जबरदस्त इस्तक़बाल किया। उक्त संगठन के तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, नायब सदर कारी इरशाद और सीनियर पत्रकार सिराज अहमद ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम बिसवां को बुके भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया। उपजिलाधिकारी से संगठन की हर तरह से सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान एसडीएम बिसवां ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप न्याय दिलवाना प्राथमिकता होंगी और बिना किसी भेदभाव के सभी फरियादियों की समस्याओं के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगा तथा बिना किसी दबाव के कोई भी फरियादी शिकायत के संबंध में मुलाकात कर सकता है।  समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान रूप से न्याय मिलेगा और सभी लोगो को आपसी तालमेल और सहयोग की भावना के तहत सहयोग करने की जरूरत है। बता दें कि नवागत उपजिलाधिकारी इससे पूर्व तहसील सिधौली मे न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे...