Posts

Showing posts from June, 2019

कोटे के चुनाव का नही हो सका निर्णय

बिसवां, सीतापुर : बिसवां ब्लाक परिसर मे ग्राम पंचायत बिसवां देहात के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन का चुनाव बड़ी ही गहमागहमी व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एडीओ पंचायत व अवर अभियंता की देख रेख मे सम्पन्न हुआ। कोटे के चुनाव मे राजहंस,मोहम्मद आशिफ,व रिंकू यादव की पत्नी मीरा यादव प्रमुख रूप से उम्मीदवारी जता रहे थ चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से बिसवां पुलिस का भी फोर्स मौजूद रहा।उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मे लोगो को लामबंद करने में जुटे हुए थे। सुबह से ही ब्लाक परिसर मे जनता कोटे के आवंटन को लेकर जमा होने लगी थी।ब्लाक के अधिकारियों ने कोटे के चुनाव हेतु 11 बजे तक समय निर्धारित किया लेकिन 2 बजे के बाद कोटे के आवंटन की प्रक्रिया की गहमागहमी शुरू होने लगी। लेकिन कोटे के आवंटन मे उम्मीदवारों ने अपनी अपनी आपत्ति जताई है और आधार कार्ड से चुनाव व समर्थन जुटाने की पहल की थी।इस वजह से कोटे के आवंटन की प्रक्रिया मे विराम लग गया।खबर लिखे जाने तक कोई निर्णय नही हो सका था।

मज़हब इस्लाम के लिए ज़ायरा वसीम ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड

Image
मुंबई   बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी बनीं जायरा वसीम (Zaira wasim) ने अपने करियर ये जुड़ा एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है। जायरा ने लिखा, मुझे इस इंडस्ट्री ने भी खूब प्यार दिया लेकिन अब मुझे अहसास हो रहा है कि ये सब मुझे एक गलत रास्ते पर ले जा रहा है। मेरे मज़हब को खतरा पहुंचा रहा है और मुझे अल्लाह से दूर कर रहा है। इसलिए मैं आज ऑफीशियली ऐलान करती हूं कि मैं इस फील्ड से खुद को अलग कर रही हूं'। नेशनल अवॉर्ड विनिंग जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जायरा ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी हैं और अब वो एक्टिंग नहीं करेंगी। जायरा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। सभी के ज़हन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जायरा ने ये फैसला क्यों लिया जबकि वो इतनी अच्छी एकट्रेस हैं। 'दंगल' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा, '5 साल पहले मैंने...

प्रधानमंत्री आवास की लालच देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Image
थानगांव (सीतापुर)। प्रधानमंत्री आवास पाने की उम्मीद लेकर प्रधान प्रतिनिधि के पास पहुंची विवाहिता के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रतिनिधि समेत चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं।   स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक विवाहिता को ग्वारी के प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा किया था। पीड़िता के मुताबिक कई माह बाद तक जब आवास नहीं मिला तो शनिवार की सुबह करीब आठ बजे वह प्रधान प्रतिनिधि इलियास उर्फ हाजी पताली के घर जानकारी लेने गई। प्रधान प्रतिनिधि ने उसे घर के बाहर वाले कमरे में बिठाया। इसी बीच गांव के ललऊ, स्वाले तथा पुनका वहां पहुंच गए। पीड़िता का आरोप है कि उनके सामने ही प्रधान प्रतिनिधि ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि तमंचे के बल पर चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी दी। घर पहुंची पीड़िता ने आपबीती परिवारीजनों को सुनाई। फिर घटना की तहरीर पुलिस को दी। थाना...

कानपुर में 'जय श्रीराम' का नारा न लगाने पर एक बार फिर से पिटाई का मामला सामने आया

कानपुर । यूपी के कानपुर में 'जय श्रीराम' का नारा न लगाने पर एक बार फिर से पिटाई का मामला सामने आया है। कानपुर में बर्रा 2 स्थित यादव मार्केट के पास से गुजर रहे मुस्लिम युवक को घेरकर कुछ अराजकता तत्त्वों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मुस्लिम शख्स का रास्ता रोक लिया और जबरन 'जय श्रीराम' का नारा लगाने को कहा। जब ताज ने 'जय श्रीराम' का नारा नहीं लगाया तो आरोपियों ने उसे बीच सड़क पर पटक-पटक कर पीटा।  जब पीड़ित ने मदद मांगी तो दुकानदारों ने यह बोल कर मदद नहीं कि मुझे यहां व्यापार करना है। मै कोई मदद नही कर सकता। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।  बता दें कि हाल ही में झारखंड में सरायकेला में एक मुस्लिम युवक (तबरेज़) को पीटे जाने का मामला सामने आया और उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए गए। आरोपियों ने तबरेज नामक युवक की इतनी पिटाई की कि पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई। वहीं  बंगाल में 'जय श्रीराम' नहीं बोलने पर मदरसा शिक्षक को ट्रेन से धक्का दे दिया गया था।

अापके पांव से भी है हार्ट अटैक का रिश्ता

हृदय व मस्तिष्क की धमनियों में ब्लॉकेज से हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक होता है। यह सभी जानते हैं, लेकिन पैर सहित शरीर के दूसरे हिस्सों की धमनियों में ब्लॉकेज भी हृदय वाहिकाओं की बीमारी का कारण बन सकता है। खास तौर पर पैरों की धमनियों में ब्लॉकेज से भी हृदय की बीमारी का खतरा है। डॉक्टरों द्वारा तैयार रजिस्ट्री के आंकड़ों से यह बात सामने आई है। एशिया पेसिफिक वैस्कुलर सोसाइटी द्वारा शुक्रवार से दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उस रजिस्ट्री की रिपोर्ट को जारी किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन समिति के अध्यक्ष व अपोलो अस्पताल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. एनएन खन्ना ने बताया कि पिछले साल सम्मेलन में एक व्यापक रजिस्ट्री बनाने पर सहमति बनी थी। इसके तहत रजिस्ट्री तैयार की गई। इसमें देश के सभी राज्यों के बड़े अस्पतालों से मरीजों के आंकड़े लिए गए और उनमें बीमारी के कारणों की पड़ताल की गई। उनके मुताबिक, खराब जीवनशैली, व्यायाम नहीं करना, घूमपान, प्रदूषण, खाद्य वस्तुओं में पेस्टीसाइड का अधिक इस्तेमाल व मधुमेह हृदय की बीमारी का कारण तो बन ही रहे हैं, आंकड़ों ...

नसबंदी के बावजूद हुआ बच्चे का जन्म

  लहरपुर, सीतापुर । लहरपुर इलाके के गांव रंगवा रौसी निवासी अंबरीशा (30) पत्नी कौशल ने दो साल पूर्व नसबंदी करा ली थी, लेकिन इसके बाद भी उसे गर्भ ठहर गया। 22 मई को महिला ने लखीमपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। कई दिन तक भर्ती रहने के बाद महिला घर चली आई।   बताते चले कि  बच्चा बहुत कमजोर है। शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गई। परिवारीजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया।  महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे पहले से हैं। इसके बाद उसने नसबंदी करा ली थी, लेकिन इसके बाद भी बच्चे को जन्म देना नसबंदी की प्रक्रिया फेल मानी जा रही है।   परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र शाही बताते हैं कि कुछ मामलों में नसबंदी फेल हो जाती है। ऐसे मामलों में सरकार की ओर से महिलाओं को तीस हजार का मुआवजे का प्रधान है। महिला को मुआवजा दिया जाएगा।

अब 17 अति पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति की कैटेगरी में

लखनऊ ।   योगी सरकार ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की कैटेगरी में शामिल करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला अदालत के उस आदेश के अनुपालन में किया है, जिसमें उसने अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को कहा था। यूपी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद 17 जातियों को अब अनुसूचित जाति कैटेगरी का फायदा मिलेगा। कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर जैसी 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है। सभी जिलाधिकारियों को इन जातियों के परिवारों को प्रमाण दिए जाने का आदेश भेज दिया गया है। लंबे समय से इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कवायद कई सरकारें भी कर चुकी हैं पर उनको इसमें सफलता नहीं मिल सकी। वहीं योगी सरकार के इस फैसले का दारोमदार भी इस बाबत निकट भविष्य में कोर्ट द्वारा दिए जाने वाले अंतिम फैसले पर टिका है।  

सुंदरी राही का हृदय गति रुक जाने से देहांत

Image
सीतापुर । पूर्व गृह राज्यमंत्री ,भारत सरकार रामलाल राही की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुंदरी राही का आज हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया। यह दु:खद खबर सुनते ही समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, लेखकों और राजनीतिज्ञों में शोक की लहर दौड़ गई। मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ सीतापुर के महामंत्री / जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व सिराज टाइम्स के संपादक सिराज अहमद ने सुंदरी राही को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुंदरी राही जी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं थी वह एक महान समाज सेविका थी और बेसहारों का साथ देना उनका कर्तव्य बन चुका था। वहाजुद्दीन ग़ौरी , उप संपादक , एम सलाहुद्दीन, अलमास अंसारी, शैलेंद्र यादव, राजेश मिश्रा, अशोक यादव ,.आर के यादव ,राहुल मिश्रा , रामकृष्ण पांडे , पूनम , चंद्रगुप्त श्रीवास्तव पत्रकार व साहित्यकार प्रतीक जी, रामदयाल अवस्थी सहित समस्त पत्रकार शोक मे डूब गए।  

विधायक बिसवाॅ ने किया डेरी फार्म का उद्घाटन

Image
बिसवाॅ, सीतापुर |   तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवलिया के मजरा ग्राम सिघनामऊ मे आज पंकज कुमार यादव के द्वारा संचालित यादव डेरी फार्म का बिसवाॅ विधायक महेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया बताते चले कि ग्राम सिंघनामऊ निवासी पंकज कुमार यादव के द्वारा जल्द ही पंजाब प्रदेश से दुधारू नस्ल की काफी संख्या मे गायें व भैंसे खरीदकर लाई गई है जिन्हे बहुत बड़े परिसर मे रखा गया है काफी बडी चारा काटने मशीन चारा खिलाने के लिए पक्की नांदे तथा पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। पंकज यादव ने बताया कि यादव डेरी फार्म के नाम से संचालित इस डेरी से उचित रेट पर क्षेत्र के लोगो को आवश्यकतानुसार दूध बेंचा जाएगा जिसका विध्वत उद्घाटन महेंद्र सिंह यादव के द्वारा आज फीता काटकर व गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस डेरी से पशुओं की सेवा के साथ साथ सरकार की मंशा के अनुसार डेरी संचालक किसान की आमदनी भी बढेगी जिससे बेरोजगारी भी दूर होगी। इस मौके पर बिजय प्रकाश पांडेय ब्लाक प्रमुख सिधौली, भाजपा किसान मोर्चे के उपेंद्र शुक्ला ,बच्चे प्रसाद बाजपेई ,ग्राम ...

जिला कारागार से पेशी पर आए बंदी रोहित को कचहरी से भागने पर दूसरे दिन पुलिस ने दबोच लिया

सीतापुर। जिला कारागार से पेशी पर आए बंदी रोहित को कचहरी से भागने के दूसरे दिन पुलिस ने दबोच लिया है। हालांकि वह कहां से पकड़ा गया है, पुलिस इसके बारे में नहीं बता रही है। उधर बंदी की अभिरक्षा में लगे सिपाही को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ शहर कोतवाली में केस भी दर्ज करा दिया गया है। मालूम हो कि शहर के मछली मंडी निवासी रोहित हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित संगीन मामलों में इस दौरान जिला कारागार में बंद था। उसे सोमवार को जिला कारागार से पेशी के लिए कचहरी लाया गया था। यहां से वह दोपहर बाद पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।  बंदी के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आननफानन में उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। बंदी के भागने के बाद पुलिस अफसरों ने उसकी अभिरक्षा में लगे आरक्षी अरुण कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।  आरक्षी अरुण को निलंबित कर एसपी ने उसके खिलाफ शहर कोतवाली में केस भी दर्ज कराने का आदेश दिया था। जिसके चलते उसके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया। बंदी रोहित के भागने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।  पु...

पेशावर में बनेगा पाकिस्‍तान का पहला सिख स्‍कूल

पेशावर।        खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakthunkhwa) के पेशावर (Peshawar) में पाकिस्‍तान (Pakistan) का पहला एकलौता सिख स्‍कूल स्‍थापित किया जाएगा। पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने यह घोषणा की है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग (The provincial Auqaf Department) ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया है। विभाग ने इसके निर्माण के लिए पेशावर में 22 लाख रुपये आवंटित किए हैं।   'द एक्‍सप्रेस ट्र‍िब्‍यून' ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अपने सालाना बजट 2019-20 में प्रांतीय सरकार ने 5.5 करोड़ रुपये अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण के लिए आवंटित किए हैं। यही नहीं सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के त्योहारों के आयोजन के लिए 86 लाख रुपये आवंटित किए हैं। विभाग ने अपने बयान में कहा है कि सिख समुदाय के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय के लिए अलग स्कूल की स्थापना का आग्रह किया था।  हालांकि, इन सबके बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्‍तान की चाल सुस्‍त है। भारत जहां अपनी तरफ सर्विस लेन के साथ छह लेन का हाईवे बना रहा है और प्रतिदिन दस हजार श्रद्धालुओं को सेवाएं उपलब...

अमेरिका में शरणार्थियों के बदतर हालात

वाशिंगटन।  रात को कंक्रीट जमीन पर बिछौना और तन ढंकने के लिए एल्‍युमिनियम फ्वायल का कंबल लिए अमेरिका-मेक्‍सिको सीमा पर शरणार्थियों के हालात की तुलना करते हुए तालिबान में बंधक रहे । पत्रकार ने कहा कि इससे बेहतर हालात में वे थे जब उन्‍हें तालिबान ने बंधक बनाया था। वहां उन्‍हें स्‍वच्‍छ और सुरक्षित सुविधाएं मुहैया करायी जाती थी। वर्ष 2012 में सोमालिया में रिपोर्टिंग के दौरान अपहृत अमेरिकी पत्रकार माइकल स्‍कॉट मूरे का कहना है कि सुरक्षित व सफाई मानकों पर अमेरिका द्वारा उपलब्‍ध कराए जा रहे साधन पर्याप्‍त नहीं हैं। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें टूथपेस्‍ट, साबुन, गद्दा और रोज नहाने की सुविधा मुहैया कराई गई। बता दें कि फेडरल गर्वंमेंट ने पिछले सप्‍ताह नौवीं सर्किट अपीलीय जजों को बताया कि अमेरिकी सीमा पर दी जा रही सुविधाएं कानून के अनुसार, सुरक्षित और स्‍वच्‍छ है। उनका कहना है कि प्रवासी बच्‍चों को साबुन, टुथब्रश और सोने के लिए अंधेरा आवश्‍यक नहीं है। जज विलियम फ्लेचर ने इमिग्रेशन लिटिगेशन ऑफिस की सीनियर अटार्नी सारा फेबियन के इस बयान पर हैरानी व्‍यक्‍त की और उनकी स्‍थिति को अकल्‍पनीय बताया। ...

Google की मदद से खुद तलाशें अपना खोया हुआ मोबाइल और ऐसे डिलीट करें गोपनीय डाटा

नई दिल्ली ।  इंटरनेट युग में हमारी पूरी जिंदगी स्मार्ट मोबाइल फोन पर निर्भर हो चुकी है। जिंदगी के गहरे रहस्यों से लेकर, हमारे सभी पासवर्ड, बैंक खातों की डिटेल, ई-वॉलेट आदि सब कुछ मोबाइल में है।   मतलब मोबाइल आज के समय का ऐसा राजदार बन चुका जिसकी थोड़ी देर की जुदाई हमें परेशान कर देती है। उसके खोने या चोरी होने के साथ ही उसमें मौजूद गोपनीय जानकारियों के मिस यूज होने का खतरा भी बढ़ जाता है। मोबाइल संबंधी खतरों से बचने के लिए हम इसकी सुरक्षा को लेकर अक्सर बेहद सतर्क रहते हैं। बावजूद केवल दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मोबाइल फोन चोरी होते हैं या खो जाते हैं।   मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर सबसे ज्यादा खतरा लड़कियों को होता है। लिहाजा मोबाइल खोने या चोरी होने की घटना को हल्के में लेना बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। युवती की आपबीती से जानें मोबाइल खोने का खतरा शकरपुर दिल्ली निवासी एक लड़की का मोबाइल कुछ दिनों पहले खो गया था। उसने कुछ देर मोबाइल तलाशने का प्रयास किया। लोगों और जानकारों से अपने गुम मोबाइल के बारे में पूछती रही। काफी देर बाद भी जब मोबाइल नहीं मिल...

बारात से भरी पिकअप पलटी

कमलापुर (सीतापुर) थाना क्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर स्थित लुधौरा गांव के पास मंगलवार देर रात करीब एक बजे शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सभी 15 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कसमण्डा में भर्ती कराया गया। वहां से चार लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।   मंगलवार को कमलापुर थाना इलाके के गांव मलेली गांव के सोहनलाल के यहां से अटरिया थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव बारात गई थी। देर रात करीब एक बजे एक पिकप पर कुछ बाराती सवार होकर वापस लौट रहे थे। वाहन कमलापुर क्षेत्र के लुधौरा गांव के सामने पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर थाना पुलिस, डायल 100 व 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई। सभी को सीएचसी कसमण्डा लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण रामनरेश पुत्र लखाई श्याम सुन्दर पुत्र शंभुलाल, प्रेम पुत्र गोविन्द व अनुज पुत्र राजेश कुमार को ट्रामा सेंटर और अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रामनरेश की रास्ते में मृत्यु हो गई जबकि गोविन्द पुत्र रूपन की हालत बेहद गं...

सिगरेट पीते मिले डाक्टर साहब, अस्पताल सील

महमूदाबाद (सीतापुर)। नगर में चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर व प्राइवेट अस्पतालों का एसडीएम व डिप्टी सीएमओ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर सिगरेट के कश लगाते पाए गए। वहीं कई अन्य अनियमितताएं भी मिलीं। इस पर एक डायग्नोस्टिक सेंटर व एक हॉस्पिटल सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। मंगलवार को उप जिलाधिकारी अमित भट्ट, डिप्टी सीएमओ आर दास, वीके गुप्त, राजेश अस्थाना के साथ पहले सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। यहां दस्तावेज दुरुस्त नहीं पाए गए। अल्ट्रासाउण्ड कर रहे डा. शैलेष गुप्त सिगरेट पीते मिले। भारी अनियमितता मिलने के चलते टीम ने सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया गया।    इसके बाद टीम आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल पहुंची। यहां टीम आने से पहले ही चिकित्सक व हॉस्पिटल संचालिका मौके से भाग गए। टीम ने करीब एक घंटा हॉस्पिटल में रुककर इंतजार किया, किंतु कोई नहीं पहुंचा। हॉस्पिटल में गंभीर हालत में मरीज भी भर्ती थे जिनका कोई पुरुसाहाल नहीं था।    हॉस्पिटल संचालक की घोर लापरवाही के चलते टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। अ...

आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मृत्यु

Image
मानपुर , सीतापुर - मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्नीखरैला मे आकाशीय बिजली गिरने से गिरधारी पुत्र जोधे की दो भैसे घर के बाहर बंधी थी समय करीब चार बजे आकाशीय बिजली तडक कर भैसो के उपर गिरने से दोनो भैसो की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। मानपुर थाने के उपनिरीक्षक एजाज अहमद खान व पशु चिकित्सक ने मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही की  

मॉब लिंचिंग : हिंदुस्तान की जनता पूछ रही है बार-बार आखिर कब होगा बंद यह अत्याचार ?  

Image
  लखनऊ : जब से मिली है आजा़दी बार-बार झेल रहे हैं अत्याचार, आखिरकार कब बंद होगा यह नरसंहार , क्या है उनका कुसूर क्यों मारे जा रहे हैं बेकसूर , कब लाएगी सख्त कानून सरकार जनता पूछ रही बार-बार ?   भरोसा करें किसकी सरकार पर , किसी ने इस्तेमाल किया वोट बैंक बना कर तो किसी को न रहा हम पर ऐतबार , अब भी कर रहे हैं गंगा जमुनी तहजीब का इंतजार , कहां खो गया आपसी प्यार , सभी भारतवासियों को प्यार मोहब्बत भाईचारा अमन चैन , सुकून ,सद्भावना का है इंतजार , जाए तो कहां जाए किसको लगाएं गुहार , कब तक सहेंगे अत्याचार , कुछ तो करो सरकार , बिना कसूर हम कब तक खाएंगे मार , कुछ तो करो सरकार , दुनिया में हो रहे शर्मसार , उसका कौन है जिम्मेदार, करते हैं अपील हम बार-बार रोको यह अत्याचार , हम कर रहे हैं इंतजार, कुछ न कुछ तो करो सरकार , भीड़ को किसने दिया यह अधिकार , क्या कर रही है सरकार , कुसूरवार को भले  दे सजा सरकार , बेकसूरों पर न हो अत्याचार, बस यही हमारी है आप से गुहार ।   राष्ट्रीय मुस्लिम तेली महा मंच   के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल व समस्त कार्यकारिणी की ओर से की गई मांग ।

कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली

Image
  लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। ◆ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिये 12 हजार करोड़ की जरूरत है। पंजाब नेशनल बैंक ने 7800 करोड़ का क्लोजर किया। बैंक अॉफ बड़ौदा और विजया बैंक ने 1000-1000 करोड़ दिया था। उनका विलय हो गया, इसलिये 2 हजार करोड़ के लोन की नए सिरे से डॉक्युमेंट की प्रक्रिया को अनुमोदन दिया गया। 1000 करोड़ कारपोरेशन बैंक से फ़्रेश लोन मिला है। इससे संबंधित दस्तावेज को कैबिनेट की मंजूरी मिली। ◆सिविल प्रक्रिया अधिनियम- 1908 के तहत धारा-102 और धारा-115 के आपसी सुलह और मध्यस्थता से निपटाए जाने वाले विवाद अब हाईकोर्ट की जगह जनपद अदालतों में सुने जा सकेंगे। इनकी जमानत राशि भी क्रमशः 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार और पांच लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपये कर दी गई है। इससे विवादों का जल्द निपटारा होगा। ◆  सरकारी प्रिंटिंग का काम पहले बाहरी एजेंसी को दिया जाता था। 2002 में इसे बंद कर दिया गया था। अब फिर से ई टेंडर के जरिये निजी क्षेत्र को भी प्रिंटिंग का काम दिया जा सकेगा। हा...

दरवेश यादव की हत्या की सीबीआइ जांच से सुनवाई से इन्कार : सुप्रीम कोर्ट

Image
लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग पर सुनवाई से इन्कार कर दिया है। कोर्ट ने याची से कहा है कि वह यह मांग हाईकोर्ट मे रख सकते हैं।  आगरा कचहरी परिसर में साथी वकील मनीष शर्मा ने ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस याचिका में पूरे देश की अदालतों में महिला वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की भी मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वकील इंदू कौल ने दाखिल की थी। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने याची से कहा कि याचिका मुख्य रूप से एक विशेष घटना से संबंधित है, जिसके लिए आपको इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना होगा। कोर्ट ने याची से यह सवाल भी किया कि क्या उच्च न्यायालय इस मुद्दे से निपटने के लिए शक्तिहीन है?  दरवेश यादव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं थीं। अध्यक्ष चुने जाने के दो दिन बाद ही 12 जून को आगरा जिला अदालत परिसर स्थित चेम्बर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्हें उनके स्वागत समारोह में साथी वकील मनीष शर्मा ने ही गोली मारी थ...

अजीम मेमोरियल नेशनल पीजी कॉलेज मे मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

Image
बिसवां, सीतापुर । जो छात्र -छात्राएं मेहनत व लगन से अध्ययन करते हैं तकनीकी के इस युग में भी उन्हें कोई भी बाधा रोक नहीं सकती यह बात अजीम मेमोरियल नेशनल पीजी कॉलेज मे उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कही। श्री अंसारी ने आगे विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में कामयाब होने के गुर बताऐ। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के माल्यार्पण और बैच अलंकरण से हुई। महाविद्यालय के प्रबंधक हाजी मोहम्मद कलीम खान सहायक प्रबंधक मोहम्मद फहीम खान के द्वारा उपहार प्रदान किए गए। स्नातक कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों में मोहम्मद गुफरान, तहसीन खान ,अभिषेक चंद्र ,युसूफ खान ,आफताब आलम, अंशु वर्मा ,अलीशा बानो, मरियम बानो है। उक्त अवसर पर वसीम खान, जमील अहमद, योगेश वर्मा, राम लखन यादव, फुरकान अंसारी, रूबी विश्वकर्मा, निदा खान, मायाराम वर्मा, निशा वर्मा सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।  

मौर्य समाज द्वारा सांसद का हुआ अभिनन्दन

Image
                रिपोर्ट :  वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। जिला मौर्य कल्याण समिति द्वारा महादेव प्रसाद मेमो हा० स्कूल परिसर में चौथी बार निर्वाचित सासंद राजेश वर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर एम पी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एस पी शाक्य रहे। समारोह की अध्क्षता विद्यालय के संस्थापक देवकिनदंन मौर्य ने की तथा संचालन कवि कमलेश मौर्य "मृदु" द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जन सेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।सबका साथ सबका विकास के आधार पर ही राष्ट्र सेवा करने के लिये निरन्तर तत्पर हूँ । लल्लाजी मौर्य ने स्वागत किया व समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम में अचिन मेहरोत्रा ,ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा, नीरज वर्मा दिनेश मौर्य, ,निर्दोष मौर्य ,अवधराम मौर्य, पीयूष मौर्य बादल मौर्य, उत्तम मौर्य, महेश मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य सहित मौर्य समाज के विभिन्न ग्रामों के प्रधान व बी डी सी भी उपस्थित रहे। साथ ही नगर के अन्य सम्मानित नागरिकों में राजाराम गुप्त...

कब्रिस्तान की भूमि पर पासी समाज के लोग जबरन कर रहे कब्जा , एसओ द्वारा रुकवाया गया निर्माण कार्य।

                   रिपोर्ट (मो० दानिश) खैराबाद, सीतापुर | खैराबाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदीमी जमाने की कब्रिस्तान पर पासी समाज के लोगों की नियत खराब है। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के मना करने पर पासी समाज के पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं अभद्र व्यवहार करती नज़र आती हैं । कस्बे के मोहल्ला बाजारी टोला में शनिवार की रात लगभग 3:00 बजे जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं उसी रात पासी समाज से राजकुमार, बिज्जू ,सुरेश पुत्र भरोसे कब्रिस्तान की भूमि पर नींव भर कर मकान का निर्माण करने में लग गए , जबकि कब्रिस्तान की भूमि मुस्लिम समाज की मिल्कियत के कागजात मौजूद है जिस पर कब्रिस्तान इंद्राज है । मुस्लिम पक्ष की ओर से कब्रिस्तान की मानचित्र कागजात व तहरीर देकर  निर्माण रुकवा दिया गया है  लेकिन उसके बावजूद खाकी वर्दी को पासी समाज के लोग शर्मसार कर रहे हैं, मना करने के बावजूद भी निर्माण कार्य चल रहा है । जिसके चलते स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। एसओ खैराबाद ने कहा है कि कार्य को रुकवा दिया गया है और 2 दिनों के अंदर कब्रिस्ता...

कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन के परिणाम घोषित

लखनऊ : - कौमी काउंसिल बराए फरोगे उर्दू जबान व मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चल रहे दो वर्षीय डिप्लोमा कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन के परिणाम घोषित हो गए हैं।  लखनऊके मल्हौर में स्थित एसजी स्कूल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में 25 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था। उक्त डिप्लोमा के प्रथम वर्ष/ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। प्रथम वर्ष में मुहम्मद शुऐब, उम्मे हबीबा, उम्मे नुआइमा, शरमीन फातिमा, वहाजुद्दीन आदि मेधाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया। आपको बता दें कि उक्त डिप्लोमा में कैलीग्राफी, उर्दू कैलीग्राफी अंग्रेजी और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है। केन्द्र के जिम्मेदार गुफरान किदवई , शाईन्दा किदवई ने छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद पेश करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।