आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मृत्यु
मानपुर , सीतापुर - मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्नीखरैला मे आकाशीय बिजली गिरने से गिरधारी पुत्र जोधे की दो भैसे घर के बाहर बंधी थी समय करीब चार बजे आकाशीय बिजली तडक कर भैसो के उपर गिरने से दोनो भैसो की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। मानपुर थाने के उपनिरीक्षक एजाज अहमद खान व पशु चिकित्सक ने मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही की