अब 17 अति पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति की कैटेगरी में
लखनऊ । योगी सरकार ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की कैटेगरी में शामिल करने का आदेश जारी कर दिया है।
राज्य सरकार ने यह फैसला अदालत के उस आदेश के अनुपालन में किया है, जिसमें उसने अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को कहा था।
यूपी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद 17 जातियों को अब अनुसूचित जाति कैटेगरी का फायदा मिलेगा।
कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर जैसी 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है। सभी जिलाधिकारियों को इन जातियों के परिवारों को प्रमाण दिए जाने का आदेश भेज दिया गया है।
लंबे समय से इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कवायद कई सरकारें भी कर चुकी हैं पर उनको इसमें सफलता नहीं मिल सकी। वहीं योगी सरकार के इस फैसले का दारोमदार भी इस बाबत निकट भविष्य में कोर्ट द्वारा दिए जाने वाले अंतिम फैसले पर टिका है।