बारात से भरी पिकअप पलटी
कमलापुर (सीतापुर) थाना क्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर स्थित लुधौरा गांव के पास मंगलवार देर रात करीब एक बजे शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सभी 15 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कसमण्डा में भर्ती कराया गया। वहां से चार लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
मंगलवार को कमलापुर थाना इलाके के गांव मलेली गांव के सोहनलाल के यहां से अटरिया थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव बारात गई थी। देर रात करीब एक बजे एक पिकप पर कुछ बाराती सवार होकर वापस लौट रहे थे। वाहन कमलापुर क्षेत्र के लुधौरा गांव के सामने पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर थाना पुलिस, डायल 100 व 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई।
सभी को सीएचसी कसमण्डा लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण रामनरेश पुत्र लखाई श्याम सुन्दर पुत्र शंभुलाल, प्रेम पुत्र गोविन्द व अनुज पुत्र राजेश कुमार को ट्रामा सेंटर और अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रामनरेश की रास्ते में मृत्यु हो गई जबकि गोविन्द पुत्र रूपन की हालत बेहद गंभीर है। थानाध्यक्ष बीएल सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।