दरवेश यादव की हत्या की सीबीआइ जांच से सुनवाई से इन्कार : सुप्रीम कोर्ट
लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग पर सुनवाई से इन्कार कर दिया है। कोर्ट ने याची से कहा है कि वह यह मांग हाईकोर्ट मे रख सकते हैं।
आगरा कचहरी परिसर में साथी वकील मनीष शर्मा ने ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस याचिका में पूरे देश की अदालतों में महिला वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की भी मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वकील इंदू कौल ने दाखिल की थी।
इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने याची से कहा कि याचिका मुख्य रूप से एक विशेष घटना से संबंधित है, जिसके लिए आपको इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना होगा। कोर्ट ने याची से यह सवाल भी किया कि क्या उच्च न्यायालय इस मुद्दे से निपटने के लिए शक्तिहीन है?
दरवेश यादव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं थीं। अध्यक्ष चुने जाने के दो दिन बाद ही 12 जून को आगरा जिला अदालत परिसर स्थित चेम्बर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्हें उनके स्वागत समारोह में साथी वकील मनीष शर्मा ने ही गोली मारी थी। दरवेश पर गोली मारने के बाद मनीष ने स्वयं को भी गोली मार ली थी।