जिला कारागार से पेशी पर आए बंदी रोहित को कचहरी से भागने पर दूसरे दिन पुलिस ने दबोच लिया

सीतापुर।


जिला कारागार से पेशी पर आए बंदी रोहित को कचहरी से भागने के दूसरे दिन पुलिस ने दबोच लिया है। हालांकि वह कहां से पकड़ा गया है, पुलिस इसके बारे में नहीं बता रही है। उधर बंदी की अभिरक्षा में लगे सिपाही को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ शहर कोतवाली में केस भी दर्ज करा दिया गया है।



मालूम हो कि शहर के मछली मंडी निवासी रोहित हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित संगीन मामलों में इस दौरान जिला कारागार में बंद था। उसे सोमवार को जिला कारागार से पेशी के लिए कचहरी लाया गया था। यहां से वह दोपहर बाद पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। 
बंदी के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आननफानन में उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। बंदी के भागने के बाद पुलिस अफसरों ने उसकी अभिरक्षा में लगे आरक्षी अरुण कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। 
आरक्षी अरुण को निलंबित कर एसपी ने उसके खिलाफ शहर कोतवाली में केस भी दर्ज कराने का आदेश दिया था। जिसके चलते उसके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया। बंदी रोहित के भागने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 



पुलिस सूत्रों के मुताबिक कचहरी से भागे बंदी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसे कहां से पकड़ा गया, पुलिस यह नहीं बता रही है। इधर, एएसपी मधुवन सिंह का भी कहना है कि कचहरी से भागे बंदी को पकड़ लिया गया है।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज