कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन के परिणाम घोषित
लखनऊ : - कौमी काउंसिल बराए फरोगे उर्दू जबान व मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चल रहे दो वर्षीय डिप्लोमा कैलीग्राफी एंड ग्राफिक डिजाइन के परिणाम घोषित हो गए हैं।
लखनऊके मल्हौर में स्थित एसजी स्कूल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में 25 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था।
उक्त डिप्लोमा के प्रथम वर्ष/ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
प्रथम वर्ष में मुहम्मद शुऐब, उम्मे हबीबा, उम्मे नुआइमा, शरमीन फातिमा, वहाजुद्दीन आदि मेधाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया। आपको बता दें कि उक्त डिप्लोमा में कैलीग्राफी, उर्दू कैलीग्राफी अंग्रेजी और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है।
केन्द्र के जिम्मेदार गुफरान किदवई , शाईन्दा किदवई ने छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद पेश करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।