कोटे के चुनाव का नही हो सका निर्णय

बिसवां, सीतापुर : बिसवां ब्लाक परिसर मे ग्राम पंचायत बिसवां देहात के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन का चुनाव बड़ी ही गहमागहमी व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एडीओ पंचायत व अवर अभियंता की देख रेख मे सम्पन्न हुआ।
कोटे के चुनाव मे राजहंस,मोहम्मद आशिफ,व रिंकू यादव की पत्नी मीरा यादव प्रमुख रूप से उम्मीदवारी जता रहे थ चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से बिसवां पुलिस का भी फोर्स मौजूद रहा।उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मे लोगो को लामबंद करने में जुटे हुए थे। सुबह से ही ब्लाक परिसर मे जनता कोटे के आवंटन को लेकर जमा होने लगी थी।ब्लाक के अधिकारियों ने कोटे के चुनाव हेतु 11 बजे तक समय निर्धारित किया लेकिन 2 बजे के बाद कोटे के आवंटन की प्रक्रिया की गहमागहमी शुरू होने लगी।
लेकिन कोटे के आवंटन मे उम्मीदवारों ने अपनी अपनी आपत्ति जताई है और आधार कार्ड से चुनाव व समर्थन जुटाने की पहल की थी।इस वजह से कोटे के आवंटन की प्रक्रिया मे विराम लग गया।खबर लिखे जाने तक कोई निर्णय नही हो सका था।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया