मौर्य समाज द्वारा सांसद का हुआ अभिनन्दन

                रिपोर्ट :  वहाजुद्दीन ग़ौरी


बिसवां, सीतापुर। जिला मौर्य कल्याण समिति द्वारा महादेव प्रसाद मेमो हा० स्कूल परिसर में चौथी बार निर्वाचित सासंद राजेश वर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर एम पी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एस पी शाक्य रहे। समारोह की अध्क्षता विद्यालय के संस्थापक देवकिनदंन मौर्य ने की तथा संचालन कवि कमलेश मौर्य "मृदु" द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जन सेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।सबका साथ सबका विकास के आधार पर ही राष्ट्र सेवा करने के लिये निरन्तर तत्पर हूँ । लल्लाजी मौर्य ने स्वागत किया व समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य ने आभार प्रकट किया
कार्यक्रम में अचिन मेहरोत्रा ,ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा, नीरज वर्मा दिनेश मौर्य, ,निर्दोष मौर्य ,अवधराम मौर्य, पीयूष मौर्य बादल मौर्य, उत्तम मौर्य, महेश मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य सहित मौर्य समाज के विभिन्न ग्रामों के प्रधान व बी डी सी भी उपस्थित रहे।


साथ ही नगर के अन्य सम्मानित नागरिकों में राजाराम गुप्ता, बलराम सिह वर्मा, कैलाश नाथ रस्तोगी, आनन्द कुमार खत्री मुन्ना लाल गुप्ता व बाबू राम शाह आदि भी उपस्थित रहे।


सम्मान की कड़ी मे विभिन्न संस्थाओं में सेवा भारती के पदाधिकारियों व राष्ट्रीय कवि संगम अवध प्रान्त की ओर से कमलेश मौर्य मृदु द्वारा सांसद को सम्मानित किया गया।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया