मज़हब इस्लाम के लिए ज़ायरा वसीम ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड

मुंबई 



बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी बनीं जायरा वसीम (Zaira wasim) ने अपने करियर ये जुड़ा एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है।




जायरा ने लिखा, मुझे इस इंडस्ट्री ने भी खूब प्यार दिया लेकिन अब मुझे अहसास हो रहा है कि ये सब मुझे एक गलत रास्ते पर ले जा रहा है। मेरे मज़हब को खतरा पहुंचा रहा है और मुझे अल्लाह से दूर कर रहा है। इसलिए मैं आज ऑफीशियली ऐलान करती हूं कि मैं इस फील्ड से खुद को अलग कर रही हूं'।


नेशनल अवॉर्ड विनिंग जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है।


जायरा ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी हैं और अब वो एक्टिंग नहीं करेंगी। जायरा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। सभी के ज़हन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जायरा ने ये फैसला क्यों लिया जबकि वो इतनी अच्छी एकट्रेस हैं। 'दंगल' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।


जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा, '5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मुझे खूब पहचान मिली, लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, यहां तक की यूथ के लिए मैं रोल मॉडल बन गई। लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद अब मैं ये कहना चाहती हूं कि में अपनी इस पहचान से खुश नहीं हूं। मैं कबूल करना चाहती हूं कि मैं अपने काम से खुश नहीं हूं।


'मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती। इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है'।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया