मॉब लिंचिंग : हिंदुस्तान की जनता पूछ रही है बार-बार आखिर कब होगा बंद यह अत्याचार ?
लखनऊ : जब से मिली है आजा़दी बार-बार झेल रहे हैं अत्याचार, आखिरकार कब बंद होगा यह नरसंहार , क्या है उनका कुसूर क्यों मारे जा रहे हैं बेकसूर , कब लाएगी सख्त कानून सरकार जनता पूछ रही बार-बार ?
भरोसा करें किसकी सरकार पर , किसी ने इस्तेमाल किया वोट बैंक बना कर तो किसी को न रहा हम पर ऐतबार , अब भी कर रहे हैं गंगा जमुनी तहजीब का इंतजार , कहां खो गया आपसी प्यार , सभी भारतवासियों को प्यार मोहब्बत भाईचारा अमन चैन , सुकून ,सद्भावना का है इंतजार , जाए तो कहां जाए किसको लगाएं गुहार , कब तक सहेंगे अत्याचार ,
कुछ तो करो सरकार , बिना कसूर हम कब तक खाएंगे मार , कुछ तो करो सरकार , दुनिया में हो रहे शर्मसार , उसका कौन है जिम्मेदार, करते हैं अपील हम बार-बार रोको यह अत्याचार , हम कर रहे हैं इंतजार, कुछ न कुछ तो करो सरकार ,
भीड़ को किसने दिया यह अधिकार , क्या कर रही है सरकार , कुसूरवार को भले दे सजा सरकार , बेकसूरों पर न हो अत्याचार, बस यही हमारी है आप से गुहार ।
राष्ट्रीय मुस्लिम तेली महा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल व समस्त कार्यकारिणी की ओर से की गई मांग ।