नसबंदी के बावजूद हुआ बच्चे का जन्म

  लहरपुर, सीतापुर । लहरपुर इलाके के गांव रंगवा रौसी निवासी अंबरीशा (30) पत्नी कौशल ने दो साल पूर्व नसबंदी करा ली थी, लेकिन इसके बाद भी उसे गर्भ ठहर गया। 22 मई को महिला ने लखीमपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी। कई दिन तक भर्ती रहने के बाद महिला घर चली आई।


 


बताते चले कि  बच्चा बहुत कमजोर है। शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गई। परिवारीजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया।


 महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे पहले से हैं। इसके बाद उसने नसबंदी करा ली थी, लेकिन इसके बाद भी बच्चे को जन्म देना नसबंदी की प्रक्रिया फेल मानी जा रही है।


 


परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र शाही बताते हैं कि कुछ मामलों में नसबंदी फेल हो जाती है। ऐसे मामलों में सरकार की ओर से महिलाओं को तीस हजार का मुआवजे का प्रधान है। महिला को मुआवजा दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया