सिगरेट पीते मिले डाक्टर साहब, अस्पताल सील
महमूदाबाद (सीतापुर)। नगर में चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर व प्राइवेट अस्पतालों का एसडीएम व डिप्टी सीएमओ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर सिगरेट के कश लगाते पाए गए। वहीं कई अन्य अनियमितताएं भी मिलीं। इस पर एक डायग्नोस्टिक सेंटर व एक हॉस्पिटल सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी अमित भट्ट, डिप्टी सीएमओ आर दास, वीके गुप्त, राजेश अस्थाना के साथ पहले सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। यहां दस्तावेज दुरुस्त नहीं पाए गए। अल्ट्रासाउण्ड कर रहे डा. शैलेष गुप्त सिगरेट पीते मिले। भारी अनियमितता मिलने के चलते टीम ने सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया गया।
इसके बाद टीम आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल पहुंची। यहां टीम आने से पहले ही चिकित्सक व हॉस्पिटल संचालिका मौके से भाग गए। टीम ने करीब एक घंटा हॉस्पिटल में रुककर इंतजार किया, किंतु कोई नहीं पहुंचा। हॉस्पिटल में गंभीर हालत में मरीज भी भर्ती थे जिनका कोई पुरुसाहाल नहीं था।
हॉस्पिटल संचालक की घोर लापरवाही के चलते टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। अन्य निजी अस्पतालों का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों में अफरातफरी मची रही। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डा. आर दास ने बताया कि सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर व आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल को सील कर मामले की जांच की जा रही है।