सुंदरी राही का हृदय गति रुक जाने से देहांत
सीतापुर । पूर्व गृह राज्यमंत्री ,भारत सरकार रामलाल राही की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुंदरी राही का आज हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया।
यह दु:खद खबर सुनते ही समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, लेखकों और राजनीतिज्ञों में शोक की लहर दौड़ गई।
मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ सीतापुर के महामंत्री / जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व सिराज टाइम्स के संपादक सिराज अहमद ने सुंदरी राही को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुंदरी राही जी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं थी वह एक महान समाज सेविका थी और बेसहारों का साथ देना उनका कर्तव्य बन चुका था।
वहाजुद्दीन ग़ौरी , उप संपादक , एम सलाहुद्दीन, अलमास अंसारी, शैलेंद्र यादव, राजेश मिश्रा, अशोक यादव ,.आर के यादव ,राहुल मिश्रा , रामकृष्ण पांडे , पूनम , चंद्रगुप्त श्रीवास्तव पत्रकार व साहित्यकार प्रतीक जी, रामदयाल अवस्थी सहित समस्त पत्रकार शोक मे डूब गए।