विधायक बिसवाॅ ने किया डेरी फार्म का उद्घाटन
बिसवाॅ, सीतापुर |
तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवलिया के मजरा ग्राम सिघनामऊ मे आज पंकज कुमार यादव के द्वारा संचालित यादव डेरी फार्म का बिसवाॅ विधायक महेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया
बताते चले कि ग्राम सिंघनामऊ निवासी पंकज कुमार यादव के द्वारा जल्द ही पंजाब प्रदेश से दुधारू नस्ल की काफी संख्या मे गायें व भैंसे खरीदकर लाई गई है जिन्हे बहुत बड़े परिसर मे रखा गया है काफी बडी चारा काटने मशीन चारा खिलाने के लिए पक्की नांदे तथा पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
पंकज यादव ने बताया कि यादव डेरी फार्म के नाम से संचालित इस डेरी से उचित रेट पर क्षेत्र के लोगो को आवश्यकतानुसार दूध बेंचा जाएगा जिसका विध्वत उद्घाटन महेंद्र सिंह यादव के द्वारा आज फीता काटकर व गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस डेरी से पशुओं की सेवा के साथ साथ सरकार की मंशा के अनुसार डेरी संचालक किसान की आमदनी भी बढेगी जिससे बेरोजगारी भी दूर होगी।
इस मौके पर बिजय प्रकाश पांडेय ब्लाक प्रमुख सिधौली, भाजपा किसान मोर्चे के उपेंद्र शुक्ला ,बच्चे प्रसाद बाजपेई ,ग्राम प्रधान राकेश यादव, कोटेदार खरवलिया बनवारी लाल यादव, बीडीसी आदित्य नारायण त्रिपाठी, शर्बेस यादव, डाक्टर सुनील सिंह, आकाश सिंह ,देशराजयादव, रामेन्द्र सिंह यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे