Posts

Showing posts from July, 2019

भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई संपन्न

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  भारतीय जनता पार्टी  नगर की बैठक पूर्व विधानसभा प्रभारी  प्रकाश सिंह के आवास पर आयोजित की गई । जिसमें भाजपा की चल रही सदस्यता को लेकर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि उन बूथों पर जाकर सदस्य बनाएंगे जहां पर हमारे सदस्य नहीं हैं साथ ही पार्टी की नीतियों के विषय में जनता को जागरुक करेंगे जिससे हमारी पार्टी  का जनाधार बढ़े । और विधानसभा प्रभारी प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा प्रदेश पदाधिकारी  प्रत्येक पदाधिकारियों से अपील की गई 50 से 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। पूर्व नगर उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से अपील की सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। पूर्व नगर अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की पार्टी का सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले प्रत्येक भुट्टे 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करें जिससे संगठन को और अधिक मजबूती मिले ।  बैठक में मुख्य रूप से  पूर्व नगर उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी , विजय शुक्ला , आशीष बाजपेयी,  आकाश राय,  पकज मिश्रा , अवधेश अवस्थी...

एआईएमआईएम के मोहम्मद आलम नगर अध्यक्ष  बने

Image
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अल्लामा फजले हक खैराबादी की सर जमी पर एआईएमआईएम की दस्तक होते ही युवाओ, बुजुर्गों  और महिलाओं मे खुशी की लहर देखने को मिली।  मोहल्ला कमाल सरांय में  आयोजित  उक्त पार्टी की मीटिंग में मुख्य अतिथि ने  कहा कि सभी वर्गों को  न्याय व  इंसाफ के लिए एआईएमआईएम  पार्टी द्वारा मोहम्मद आलम को खैराबाद नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया गया। युवाओं,  बुजुर्गो, महिलाओं के हक ,इन्साफ व जमीनी स्तर पर कार्य  करने  की बात कही ।  इस मौके पर रफी अहमद , मो0 हनीफ , दाऊद, सरताज खान, इसरार अंसारी, ताजुद्दीन, एहसान, नौशाद, आफताब, अबू सहमा, अनीस अहमद, मोहम्मद साकिब गौरी, गुड्डू मंसूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    रिपोर्ट : मो0 दानिश

अभिव्यक्ति फाउंडेशन की बैठक मे के०के० वर्मा ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

Image
सीतापुर। अभिव्यक्ति फाउंडेशन की बैठक राम कृष्ण पुरी नैपालापुर में हुई । जिसमें संस्था के फाउंडर मेम्बर व समाजसेवी  कृष्ण कुमार वर्मा ने जनता की समस्याओं को चिन्हित कर जनता से एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की ।  श्री वर्मा ने कहा यह देश 21वीं सदी का देश है आप बिना वैशाखी का चलना सीखे इस मोहल्ले में जलभराव व इसके जल निकासी  पर चर्चा करते हुए  उन्होंने लोगों से अपील की कि आपकी बात  प्रशासनिक दरवाजे पर पहुंचाने का काम या संस्था करेगी संस्था के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर से अपील की गई मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम करें ताकि कोई बड़ी बीमारी आदि न फैल सके।  इस अवसर पर विजय सिंह, विजय राही, शिवेंद्र सिंह ,प्रियेश  सिंह , भागीरथ वर्मा,  हरिशंकर वर्मा , देशराज मिश्रा ,डॉ सुरभि चौधरी, रियल राजवंशी ,सुशील वर्मा, राज पटेल ,आसाराम वर्मा,  सिराज अहमद, एम सलाहुद्दीन , के. जी. त्रिवेदी आदि दर्जनों लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

सोनभद्र की घटना ने किया प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का खुलासा : एम सलाहुद्दीन

Image
सीतापुर (ब्यूरो) सोनभद्र  नरसंहार के दोषियों पर रासुका लगाने, समूचे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से कराने, घटना में सहयोगी और उसके लिये जिम्मेदार सभी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को निलंबित कर दंडित किये जाने, घटना में हर म्रतक के परिवारी को रुपये 50 लाख प्रति म्रतक मुआबजा दिये जाने, प्रत्येक घायल को रुपये 5 लाख सहयोग के तौर पर दिये जाने, वर्षों से जोत- बो रहे आदिवासियों को ज़मीनों पर कब्जा और स्वामित्व दिये जाने, आदिवासी अधिनियम को लागू किये जाने, पुराने सीलिंग कानून को पुनर्जीवित कर प्रदेश भर में माफियाओं के कब्जे वाली ज़मीनों को भूमिहीनों में वितरित किये जाने और उत्तर प्रदेश में भूमि आयोग गठित किये जाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर ने प्रदेशीय आवाहन पर विकास भवन के सामने स्थित धरना स्थल पर धरना दिया और जिला सोनभद्र में भू माफियाओं द्वारा किसानों की सामूहिक हत्या का विरोध किया। इसकी कडे शब्दों मे निंदा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर के जिला संयोजक एम स...

एम सलाहुद्दीन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक मनोनीत

Image
सीतापुर  ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  वरिष्ठ वामपंथी विचारक और पत्रकार एम सलाहुद्दीन अंसारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है| मनोनयन की जानकारी देते हुए भाकपा के राज्य सचिव गिरीश मिश्र ने कहा कि  सलाहुद्दीन के नेतृत्व में सीतापुर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जारी आन्दोलनों को और धार मिलेगी जिससे गरीब और वंचित तबके की आवाज़ शासन प्रशासन तक मुखर रूप से पहुँचती रहे|  सलाहुद्दीन के मनोनयन पर वरिष्ठ वामपंथी नेता केजी त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह 'प्रतीक', हिमांशु सिंह, डा. ब्रज बिहारी, गया प्रसाद, प्रताप गुप्ता, रामकिशोर यादव, वरिष्ठ पत्रकार सिराज अहमद, अलमास अंसारी, मोहम्मद कैफ,  पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , मो० दानिश सहित तमाम लोगों ने बधाई दी| 

डाटा चोरी में फिर फंसा फेसबुक

Image
वाशिंगटन । यूजर्स की निजता के उल्लंघन मामले में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पांच अरब डॉलर (करीब 39 हजार करोड़ रुपये) के जुर्माने का भुगतान करने जा रही है। अमेरिकी नियामक फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने ब्रिटिश फर्म कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा की गई डाटा चोरी के मामले में फेसबुक पर यह जुर्माना लगाया था। कैंब्रिज एनालिटिका ने लाखों भारतीयों समेत आठ करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डाटा इकट्ठा किया था। बाद में उस डाटा का इस्तेमाल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने में किया गया था। बता दें कि FTC ने इस महीने की शुरुआत में ही फेसबुक पर जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की थी। इस फैसले को एजेंसी में दो के मुकाबले तीन वोट से मंजूरी दी गई थी। निजता के उल्लंघन मामले में किसी भी टेक फर्म पर FTC की ओर से लगाया गया यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। कैंब्रिज एनालिटिका के अलावा भी फेसबुक को यूजरों की गोपनीयता व डाटा सुरक्षा में खामियों को लेकर कई अन्य आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम के लाखों यूजर का पासवर्ड सुरक्षित रखने में लापरवाही करने को लेकर पर फेसबु...

अध्यक्ष द्वारा सड़क को नज़रअंदाज करने पर जिलाधिकारी से की मांग

Image
सण्डीला , हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बरौनी मोड़,  नौवां चक के निवासियों में सण्डीला नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सड़क न बनवाए जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है। यहां के निवासियों का कहना है की कॉलोनी बरौनी मोड़ से नौवां चक की तरफ जो तिरछा रास्ता जाता है वह कच्चा है और उसमें नाली भी नहीं बनी हुई है , जो कि बहुत ही खराब दशा में है।   सड़क पर पानी भी भरा रहता है। मोहल्ले वासियों का  इस रास्ते से  आवागमन रहता है,  जिस पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई - कई दिन पानी भरे होने से संक्रमण होने का खतरा  है।  फिर भी नगर पालिका के सभासद , जिम्मेदार इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे हैं । उक्त बाबत यहां के नागरिकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सड़क को बनवाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में मुख्य रूप से गजाधर प्रसाद, सुखी लाल कश्यप,  अजय , विनोद कुमार बाजपेई,  अशोक , अमरीश कुमार,  सुखी लाल, साबिर अली , अशोक , अजय , मोबीन आदि है।  उक्त संबंध में नपाप अध्यक्ष मोहम्मद रईस अंसारी ने कहा की बजट का अभाव...

जाल डलवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे

खैराबाद , सीतापुर : (सिराज टाइम्स न्यूज़) बरसात  शुरू होते ही जहां एक ओर लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती है तो वहीं लगभग 25 वर्षों से नाला में व्याप्त गंदगी  , बदबूदार पानी यहां के निवासियों के घरों में भर जाने से  पालिका के जिम्मेदारों पर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।  गौरतलब है कि नाला की सफाई को लेकर कर्मचारियों की हिम्मत हार गई लेकिन नाले की सफाई नहीं हो पाई । कस्बे के मोहल्ला मियां संराय ( स्टेशन मार्ग ) मुख्य नाला खैराबाद के कई मोहल्लों का जल निकासी का केन्द्र है। लगभग 25 वर्षों से अंडर ग्राउंड नाला  की सफाई न हो से पानी सड़कों पर ही नहीं बल्कि घरों में भी गंदा पानी नदी की तरह उफान मार रहा  हैं । हाल ही में " सिराज टाइम्स " ने जलभराव को लेकर गंभीरता से खबर को प्रकाशित किया था । खबर को संज्ञान में लेते हुए खैराबाद नगर पालिका के जिम्मेदारों ने  सफाई कर्मचारियों को भेजकर नाले की सफाई कराने को कहा । कड़ी मशक्कत के बाद सफाई कर्मचारी भी नाले की सफाई में विफल रहे। लोगों का कहना है ऐसे में अगर नाले की सफाई व उस पर जाल नहीं लगाया गया ...

बिजली विभाग कर रहा विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़!

Image
राम स्नेही, बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ठठरहा के परिसर के अंदर हाईटेंशन लाइन के गुजरने से विद्यालय में बरसात के मौसम में करंट फैलने की आशंका से अभिभावकों में भय व्याप्त है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए है। गत दिनों बलरामपुर जिले में प्राथमिक स्कूल में करंट फैलने से घायल हुए बच्चों की घटना के बाद से जनपद में विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाने या उनकी मरम्मत कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही उप जिलाधिकारी को दिए गए हैं इस संबंध में डीएम द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई भी बनाया गया है। बिजली विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करते हुए बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत ठठरहा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ही 11000 वोल्टेज की लाइन का पोल लगा कर विद्यालय के ऊपर से लाइन गुजारी गई है। विद्यालय से विद्युत लाइन तथा पोल हटवाने के लिए प्रधानाचार्य कई बार अधिकारियों के यहां दस्तक दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई हाल में हुई घटना के बाद विद्यालय के अध्यापको...

रफी गौरी [अच्छन गौरी ] का हार्ट फेल होने से निधन

Image
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के हनिया टोला निवासी शफी गौरी के पुत्र रफी गौरी [अच्छन गौरी ] का हार्ट फेल होने के कारण आज सांय 4:00 बजे लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में निधन हो गया। स्वर्गीय श्री गौरी कई महीनों से ब्लड कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। वह हनुमान छाप तम्बाकू , रफी बिक्र फिल्ड के स्वामी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार मरहूम के जनाजे की नमाज कल जुमा बाद हो सकती है। खीरी टाउन के गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।

हज तरबियती प्रोग्राम का आयोजन हुआ

Image
खै़राबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा जामिया नूरूल हुदा लिलबनात मे हज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने हुज्जाज कराम को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप मदीने की तरफ रुख़सत होने लगे तो दुरूद पढ़ते हुए जाएं, रास्ते में नबी पाक स० अ० वस० की कुर्बानियों को याद करें। ताकि आपकी मोहब्बत और भी ज्यादा पैदा हो जाए। आगे श्री महली ने कहा कि मस्जिद-ए-नबवी में एक ऊंचा चबूतरा बना हुआ है उस पर नमाज के साथ- साथ ज्यादा से ज्यादा इबादत की कोशिश होनी चाहिए। उक्त कार्यक्रम को मौलाना आफताब आलम नदवी(आयोजक), हाजी मो० यूसुफ, मुफ्ती बहाउद्दीन कासमी , डॉ० मो० सलमान आदि वक्ता ने संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान हज की जानकारियों से अवगत कराया गया, साथ ही उलमा ने जोर देते हुए कहा कि जो व्यक्ति हज करने की ताकत रखता है , यदि वह इस अहम फर्ज को अंजाम नहीं देता तो उसका खात्मा ईमान पर नहीं हो सकता। (यहूदी , नसारा बनकर मौत आएगी ) । प्रोग्राम में " हज और उमरह गाइड" 【मौलाना आफताब आलम नदवी】की किताब , व जानमाज़ वितरित हुई । मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ...

"हज व उमरह गाइड" का नदवा में हुआ लोकार्पण

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज एक अहम इबादत है और पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार फर्ज है। इसके मख़सूस अरकान हैं।  कुरआन करीम में अल्लाह ने फरमाया है की और लोगों के जिम्मे अल्लाह के लिए हज करना है खासतौर से इस शख्स के लिए जो बैतुल्लाह जाने की ताकत रखता है, और जो हज को इंकार करेगा तो अल्लाह तआला इससे बेनियाज़ है । इनख्य़ालात का इज़हार मौलाना डॉ० सईदुर रहमान आज़मी नदवी, मोहतमिम (दारूल उलूम नदवतुल उलमा) में समाजसेवी, मौलाना आफताब आलम नदवी खैराबादी की किताब "हज  व उमरह गाइड" के लोकार्पण करते हुए किया।  मौलाना डॉ० सईदुर रहमान आज़मी नदवी ने किताब को बेशकीमती बताते हुए लेखक को मुबारकबाद पेश किया। इस अवसर पर दर्जनों मुस्लिम धार्मिक विद्वान मौजूद रहे।

विश्व युवा कौशल दिवस पर आई०टी०आई० मे कार्यक्रम

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) नवयुवक अपने कौशल का विकास कर नई ऊचाईयों को छुयें, मन में हौसला रखें एवं गलत रास्ते पर भटकनें से बचें। सरकार सदैव उनके साथ है और उनके कौशल विकास हेतु अनेकानेक योजनाएं संचालित हैं, जिनका वह लाभ उठा सकते हैं। यह उद्गार जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने विश्व युवा कौशल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं सदर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आई0टी0आई0 के प्रशिक्षार्थियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं सभी स्टालों को देखा। प्रदर्शनी में स्वीइंग टेक्नालोजी, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, प्लम्बर, मशीनिष्ट, फैशन डिजाइन टेक्नालोजी आदि ट्रेडों के स्टालों पर आकर्षक मॉडल ने अतिथियों को प्रभावित किया। जिलाधिकारी एवं विधायक सदर सहित सभी अतिथियों ने प्रशिक्षार्थियों के रचनात्मकता एवं सृजनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम ...

एन्टीलार्वा का छिड़काव समय से कर लिया जाये

सीतापुर । जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है इसलिये सभी को पूरी तरह से तैयार रहना है, जिससे बीमारियां न फैलें। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी जरूरी उपाय जैसे स्वच्छता, कीटनाशकों एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, पानी की जांच आदि समय से कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त घर-घर जाकर जागरूकता प्रसारित की जाये। उन्होंने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि वह स्वयं भी क्षेत्र का भ्रमण करें और विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अवश्य जायें जिन क्षेत्रों में पूर्व में कोई संचारी रोग, बुखार आदि बीमारियां फैल चुकी हैं। इनके कारणों की जांच कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे पुनः उस प्रकार की स्थितियां उत्पन्न न हों। इसके लिये स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0, आशा आदि के द्वारा भी नियमित भ्रमण किया जाये तथा भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के विषय में उपलब्ध सामग्री के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किये जाने निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र में किसी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही से कोई जनहान...

इलाही बक्श इंटर कॉलेज की कार्यसमिति का हुआ गठन

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) इलाही बक्श इंटर कॉलेज इटारी ब्लाक परसेण्डी के प्रांगण में अकलियती तालीमी सोसाइटी की आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया| इस चुनाव में कार्यसमिति के अध्यक्ष के रूप में इरफ़ान आबिद अंसारी पुत्र आबिद अली अंसारी पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० शासन को चुना गया|वहीँ प्रबंधक पद पर एखलाक उसें अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया| इसके अलावा सदस्यों में हाजी आबिद अली अंसारी अरु हाजी इलाही बक्श अंसारी को चुना गया|

“मरे अकबर कातिल की ख़बर से, किसी चेहरे पे अब .....

Image
सीतापुर { सिराज टाइम्स न्यूज़  }अन्नपूर्णा साहित्य संगम परिवार की 340वीं साप्ताहिक काव्य गोष्ठी सरस्वती संगीत महाविद्यालय परिसर व इंजी० गोपाल “सागर“ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। “सागर“ ने कहा  “मरे अकबर कातिल की ख़बर से, किसी चेहरे पे अब मातम नहीं।“ वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महफूज़ रहमानी ने कहा कि “है तो पतिव्रता वो लेकिन, धो हम उसके गोड़ रहे हैं।“ संरक्षिका पुष्पा अवस्थी ने कहा “क्यों मायूस हो तुम टूटे दरख़्त? क्या हुआ तुम्हारी टहनियों में पत्ते नहीं!“ संचालन कर रहीं शैलेन्द्री तिवारी “शैल“ ने उन्हें मिल रहीं तालियों की गड़गड़ाहट और प्रोत्साहन वर्धन पर कहा “समय के सिक्कों ने तज़ुर्बों से जेब क्या भरी, लोग समझने लगे कि हम भी अमीर हो चले हैं।“ नवोदित शायर रियाजुद्दीन सीतापुरी- “हम भारती हैं मुल्क ये भारत है हमारा, बर्दाश्त न करेंगें, कोई आँख दिखाए।“ विजय “कण्ठ“ ने कहा कि “नहीं काशी, नहीं मथुरा ना हरिद्वार नहाया हूँ, दुःखी मज़लूम के आँसू, बहने से रोक आया हूँ। “ मन्ज़र यासीन ने कहा कि “देकर चिता में आग सभी लोग चल दिये, शोले भड़क के कह उठे, रिश्तों का क्या हुआ?“ मंच पर बारी-बारी से सभ...

भूमाफियाओं की सूची सार्वजनिक हो: डा0 बृज बिहारी

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) आम नागरिकों के उपयोग की ग्राम सभा व नगर क्षेत्र की जमीनें भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाये और शौचालय घोटाले की मजिस्ट्रेटी जांच की जाये, वरना शहर से लेकर गांव तक जन आन्दोलन चलाया जायेगा। आज यहां सैकड़ों भूमिहीन किसानों, नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित भूमाफिया से जिला मुक्त करो सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने उक्त घोषणा की। उन्होंने कहा अदालत और सरकारी आदेशों के बावजूद जिला प्रशासन भूमाफियाओं को बचाने में जुटा है। उपजिलाधिकारियों व नगर अधिशासी अधिकारियों ने भूमाफिया से सांठ गांठ कर गैर कानूनी कामों को बढ़ावा दिया है। इसे लेकर जनता में व्यापक आक्रोश है। किसान मंच इस आक्रोश का नेतृत्व करेगा और जिला सीतापुर को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा। भूमाफिया से जिला मुक्त कराओ सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए डा0 बृजबिहारी ने कहा सीतापुर में भूमाफिया प्रशासन ने आधे अधूरे मन से चिन्हित किये। प्रशासन भूमाफियाओं की सूची जारी करे और उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करे, अन्यथा लोग भूमाफिया का घर घेरेंगे। किसान मंच ...

हज तरबियती प्रोग्राम 16 जुलाई को

Image
खै़राबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लड़कियों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मशहूर मदरसा जामिया नूरूल हुदा लिलबनात ,मसवासी टोला, खै़राबाद मे हज प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 16 जुलाई को आयोजित होगा। उक्त मदरसा दारूल उलूम नदवतुल उलेमा, लख़नऊ की शाख़ है। आयोजक समाजसेवी व मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी ख़ैराबादी ने बताया कि जामिया नूरूल हुदा लिलबनात मे मंगलवार को हाजियों को हज के दौरान होने वाली दुश्वारियां व गलतियों से बचाने के लिए हज तरबियती प्रोग्राम प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, इमाम ईदगाह ऐशबाग - लखनऊ , मौलाना नजीबुल हसन सिद्दीकी नदवी , डा0 मो० सलमान , हज ट्रेनर कमेटी आफ इंडिया मुंबई , हाजी मो० यूसुफ , मौलाना जफरूद्दीन नदवी , मुफ्ती बहाउद्दीन क़ासमी , मौलाना मुहम्मद राशिद तशरीफ ला रहे हैं। समाजसेवी व मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी ख़ैराबादी ने बताया कि औरतों के लिए परदे का माक़ूल इंतेज़ाम रखा गया है। दोपहर के खाने की भी व्यवस्था है। श्री नदवी ने आज़मीने हज से समय का खास ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में तशरीफ लाने की अपील की है। हज से संबंधि...

भाजपा की बैठक कर किया विचार-विमर्श 

Image
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी पुराना सीतापुर के कार्यकर्ताओ ने कचेहरी परिसर में बैठक की बैठक की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर विनोद त्रिपाठी ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण स्तर पर लोगो को मिलकर उन्हें सदस्यता के लिए जागरूक करना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से श्री  प्रकाश सिंह, अनीत मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, अनुराग दीक्षित, पवन दीक्षित, चन्द्र गुप्त श्रीवास्तव, शिवानी सिंह, आकाश राय, डॉ वीरेन्द्र आर्य आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहे । 

पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का निधन

Image
सीतापुर । पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का आज दोपहर जिला अस्पताल में हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया । जिनकी तदफीन सीतापुर के पटिया कब्रिस्तान में बड़े जमावड़े के बीच होगी । जनाज़े की नमाज़ कल सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर पुराना सीतापुर की तरफ चल दी। शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से जुफ़र फारुकी , अध्यक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड , पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष लहरपुर, मो० जासमीर अंसारी , सिराज अहमद ( वरिष्ठ समाजसेवी, संपादक ), सलाहुद्दीन अंसारी , वरिष्ठ पत्रकार , प्रतीक जी , साहित्यकार , वहाजुद्दीन ग़ौरी, युवा समाजसेवी/ पत्रकार, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी , निर्मल वर्मा , राकेश सिंह , डा० रफी, हाजी बदर मियां, कारी सलाहुद्दीन, मौलाना अताउल्लाह, हाफिज मुशीर, मौलाना नूर उल हक नदवी , मुफ्ती गजाली, हाफिज शराफत, अतीक खान ,शब्बीर खान , काशिफ अंसारी आदि है।

लेखपालों को आपदा से संबंधित जानकारी दी गयी

Image
निघासन (खीरी) तहसील परिसर में एनडीआरएफ के द्वारा तहसील के कर्मचारियों व लेखपालों को आपदा से संबंधित जानकारी दी गयी। इस दौरान टीम कमांडर विनय कुमार के द्वारा बाढ़ के समय बचाव के उपायों , भूकंप के समय बचाव के उपायों,इप्रोवाईज्ड फ्लोटिंग उपकरण बनाने,सर्पदंश,व प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी व प्रक्षिक्षण किया गया। उक्त अवसर पर एनडीआरएफ से सब इंस्पेक्टर पारसराम जाखड़,व ब्रिजेन्द्र कुमार,परमेन्द्र जीत, रूपेश,विमल बाबू,रोहित,सत्यप्रकाश द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के अवसर पर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता,नायाब तहसीलदार लालकृष्ण, कानूनगो,अमीन, लेखपाल,ग्राम सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

बरसाती गड्ढे में तीन किशोरों की मौत , परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
हरदोई। सुरसा क्षेत्र के पचकोहरा गांव में शुक्रवार को बरसाती गड्ढे में नहाते समय डूबकर दो सगे व एक चचेरे भाई सहित तीन किशोरों की मौत हो गई थी, जिसे मौके पर पहुंची सुरसा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शनिवार की सुबह 5:00 बजे हरदोई लखनऊ मार्ग पर पचकोहरा तिराहे के पास तीनों शवों को रखकर जाम लगा दिया। यातायात बाधित होता देख पुलिस को सूचना की गई मौके पर पहुंची सुरसा व देहात कोतवाली पुलिस ने अपनी सूझबूझ से काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम खुलवाया परिजनों का कहना है 3 वर्ष पहले भट्टा मालिक द्वारा जेसीबी से गड्ढा खुदवाया गया था जिसका विरोध भी किया गया था लेकिन भट्ठा मालिक ने दबंगई दिखाते हुए आवाज दबा दी थी परिजनों का कहना है भट्ठा मालिक पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सेम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण भेजें

सीतापुर ।  सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ मनोज कान्त गर्ग ने लखनऊ परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी एवं हरदोई के समस्त हथकरघा बुनकरों को सूचित किया है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु हथकरघा द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ठ उत्पादों के चयन हेतु फुल साइज के सैम्पुल कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग (जिला पंचायत भवन कैसरबाग) लखनऊ के द्वारा मांगे गये हैं, जिनका चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सेम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, वेस्ट, सूत, रंग, डिजाइन तथा तकनीकी विवरण सहित कार्यालय आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ में दिनांक-15 अगस्त 2019 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं

Image
सीतापुर ।  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे दिव्यांगजन जिनका वित्तीय वर्ष 2018-2019 एवं 2019-20 में विवाह सम्पन हुआ है, आवेदन कर सकते है। विभाग द्वारा यदि पति दिव्यांग है और पत्नी सकलांग है तो ऐसी दशा में रू 0 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा यदि पत्नी दिव्यांग है एवं पति सकलांग है तो रू 0 20000.00 तथा पति एवं पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू 0 35000.00 की  धनराशि पति व पत्नी दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जाती है। जो दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कराकर हार्ड कापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सीतापुर में जमा किया जाना अनिवार्य है। आवेदन करते समय दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा), जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता...

अतिकुपोषित बच्चों व मां के प्रबन्धन हेतु कार्यशाला आयोजित

Image
सीतापुर। सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीतापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उदय प्रताप की अध्यक्षता में अतिकुपोषित बच्चों व मां के प्रबन्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों व आर0बी0एस0के0 टीम के चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण समुदाय स्तर से करके आर0बी0एस0के0 टीम के चिकित्सकों द्वारा समय से कुपोषण पुर्नवास केन्द्र पर रिफर करने पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कुपोषण के विभिन्न प्रकारों में से सैम बच्चों (सीवियर एक्यूट माल न्यूट्रेशन) का चिन्हीकरण विभिन्न मानकों के आधार पर करके आर0बी0एस0के0टीम के द्वारा कुपोषण पुर्नवास केन्द्र पर भेजने हेतु समुदाय मोबलाइजेशन पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में यूनीसेफ से डा0 रवीश शर्मा, व इन्द्र मोहन ओझा, ऊषा दुबे आर0वी0सी0एफ0 (नेशनल ट्रेनर) बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में डी0ई0आई0सी0 मैनेजर डा0 सीमा कसौधन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजकुमार,आर0के0एस0के0 कोआर्डिनेटर शिवाकान्त उपस्थित रहे।

बाढ़ चौकियों में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें तैनात कर दी जायें: डीएम

Image
सीतापुर ( ब्यूरो) जनपद के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना प्रभारी भ्रमण अवश्य कर लें ताकि बाढ़ की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत पहुंचाने में आसानी रहे। बाढ़ चौकियों पर कर्मियों की तैनाती करके उनकी सूची व मोबाइल नम्बर कलेक्ट्रेट बाढ़ नियन्त्रण कक्ष में उपलब्ध कराया दिया जाये। बाढ़ चौकियों में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें तैनात कर दी जायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कम से कम एक आदर्श बाढ़ राहत शिविर बनाया जाये, जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने, भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली या जनरेटर पशुओं के ठहरने के लिये छायादार स्थान तथा उनकी चिकित्सा व चारे भूसे की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बाढ़ सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को जिले के सम्पूर्ण बाढ़ सम्भावित क्षेत्र में नदियों के जल स्तर, कटान व प्रभावितों की सूची व बाढ़ चौकियों की अद्यतन स्थिति की प्रतिदिन सूचना भेजनें के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शारदा न...

13 को लोक अदालत का आयोजन

सीतापुर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/प्रभारी जनपद न्यायाधीश सीतापुर अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई को समय प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर सीतापुर में किया जायेगा।  

मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने दिया मांग पत्र 

सीतापुर  । उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री एवं सहायिका कर्मचारियों द्वारा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने विगत छह माह से लम्बित मानदेय भुगतान की मांग की।  दिए गए पॉच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में कार्यरत ज्यातातर ऑगनबाड़ी कार्यकत्रिया, सहायिकाओं का मानदेरू माह जनवरी 2019 से अब तक नहीं आया है। जिससे उनके सामने गम्भीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। अनेको बार जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी को सूचित किया जा चुका है। बावजूद इसके मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बाल विकास परियोजना मछरेहटा के अंतर्गत पोषाहार वितरण में गम्भीर अनियमितताएं की जा रही है, जिसके तहत ज्यादातर केन्द्रों पर पोषाहार कम दिया जा रहा है, जबकि बिल्टी पर सही दर्शाया गया है। ...

पत्रकारों से अभद्रता कर फर्जी मुकदमा लिखवाने वालों को भेजा जाए जेल : रामकुमार मिश्र 

Image
सीतापुर । प्रजाशक्ति पार्टी द्वारा नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार मिश्र के नेतृत्व में दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि इससे पूर्व पार्टी द्वारा पॉच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, परन्तु अभी तक उसमें किसी प्रकार की कोई कार्यवाही  नहीं हो सकी है। जिसके क्रम में पार्टी द्वारा 10 जुलाई से धरना जारी किया गया है। उन्होंने मांगो के बारे में बताया कि पत्रकारो पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जाए और भू-माफियो पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जबकि मुख्यमंत्री का कथन है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालो को 24 घण्टे के अन्दर जेल भेजा जाए और 50000 /- रूपये का जुर्माना लगाया जाए। ब्लाक हरगांव ग्राम सभा नयागांव के केशरूवा में 150 मी0  कच्चे मार्ग पर खडंजा, आरसीसी निर्माण व गांव के अनेक दलितो, पिछड़ों के शौचालय निर्माण लंबित है। पंचायत सचिव द्वारा बजट न होने की बात कही जा रही है। ब्लाक एलिया के लल्तुपुरवा कोरैया  में टांसफर डेढ़ माह से खराब है।...

बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की

Image
बिसवां (सीतापुर) बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर कहा कि प्रथम बार प्रदेश की भाजपा योगी सरकार ने परिषदीय पाल्यों को अपने परिवार का माना है।जिससे गांव गरीब किसान का तेजी से विकास हो और ग्रामीण क्षेत्रों का पलायन शहरी क्षेत्र की ओर हो रहा था वह रुका है उन्होंने कहा गाँव के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गाँवों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए विधुतीकरण, शौचालय,आवास,स्वास्थ्य, कृषि के लिए तमाम योजनायें दी है।जिसमें शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण अंग है। एक अतिथि गृह बेलझरिया में प्रदेश की बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि अपने अपने बच्चों को समय से तैयार करके स्कूल अवश्य भेजें जिससे बच्चों का जीवन स्तर तेजी से प्रकाश की ओर जा सके ।           सरकार ने पाल्यों को ड्रेस,जूता, मोजा व पाठ्यपुस्तक वितरण कर उनके अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर बेसिक शिक्षामंत्री ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया और गर्भ...

कोल्ड ड्रिंक आपकी पसंद है , तो सावधान! कैंसर का खतरा मंडरा रहा है

Image
नई दिल्ली।  ज्यादा चीनी वाले पेय पदार्थों के सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध में यह आशंका जताई गई है। पिछले कुछ दशक में दुनियाभर में चीनी वाले पेय पदार्थों की खपत बढ़ी है और मोटापे से इसका संबंध भी सामने आ चुका है। यही मोटापा आगे चलकर कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है। हालांकि कैंसर और ऐसे पेय पदार्थों के बीच संबंध को लेकर अब भी ज्यादा शोध नहीं हुए हैं।               हालिया अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने फ्रांस के 1,01,257 स्वस्थ लोगों से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन किया। इन सबकी औसत उम्र 42 साल थी। नौ साल तक चले अध्ययन में पाया गया कि रोजाना चीनी वाले पेय पदार्थों की 100 मिलीलीटर मात्रा बढ़ाने से कैंसर का खतरा 18 फीसद तक बढ़ जाता है। वहीं, स्तन कैंसर का खतरा 22 फीसद तक बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इसे अभी अंतिम परिमाण नहीं माना जा सकता है। अभी और शोध किए जाने की जरूरत है। सॉफ्ट डिंक्स और एडेड शुगर वाले खाद्य पदार्थो का ज्यादा सेवन करने वाले लोग सचेत हो जाएं। इनके सेवन से फैटी लीवर रोग का खतरा हो सकता है। नए...

लोकसभा में 18 सालों में पहली बार आधी रात तक चली बहस

Image
नई दिल्ली: पिछले 18 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब लोकसभा में देर रात तक चर्चा हुई. रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा रात में करीब 12 बजे तक चली. इस चर्चा के दौरान विपक्ष के संसद सदस्य भी मौजूद रहे.।   लोकसभा ने गुरुवार को वर्ष 2019-20 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर देर रात तक बैठकर चर्चा पूरी की. निचले सदन में रात्रि 11 बजकर 58 मिनट तक चर्चा हुई और करीब 100 सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया तथा अपने अपने क्षेत्रों से जुड़े विषयों को उठाया। मध्यरात्रि तक संसद में कामकाज चलने के बाद रेल राज्यमंत्री सुरेश चन्नबसप्पा अंगदी ने कहा कि 'रेलवे एक परिवार की तरह है जो सभी को एक साथ लेकर चलता है और सभी को संतुष्ट करता है. सभी सदस्यों के अच्छे सुझाव मिलते हैं. पीएम मोदी के आने के बाद से रेलवे बदल गया है. वाजपेयी जी ने सड़कों के लिए बहुत कुछ किया, मोदी जी रेलवे के लिए कर रहे हैं।  ...चर्चा के दौरान कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया कि आम बजट में रेलवे में सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी), निगमीकरण और विनिवेश पर जोर देने की आड़ में इसे निजी...

सभी चीजों की वीडियोग्राफी कराकर SC को भेजूंगा: स्पीकर

Image
बें गलुरू : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्‍यक्ष के ऑफिस पहुंच गए हैं। ऐसे में जल्‍द फैसला होने की उम्‍मीद है। इस मुद्दे पर स्‍पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। स्‍पीकर बाले, विधायकों ने मुझसे कहा कि कुछ लोग उन्‍हें धमकी दे रहे थे और डर के कारण वे मुंबई गए लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्‍हें मुझसे संपर्क करना चाहिए था और मैं उन्‍हें सुरक्षा देता। केवल 3 कार्यदिवस बीते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा व्यवहार किया जैसे भूकंप आ गया हो।   - उन्‍होंने कहा कि मैं पूरी रात इन इस्तीफों की जांच करूंगा और यह पता लगाऊंगा कि क्या ये वास्तविक हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझसे फैसला लेने के लिए कहा है। मैंने सारी चीजों की विडियोग्राफी की है और मैं उसे सुप्रीम कोर्ट को भेजूंगा।  - स्‍पीकर केआर रमेश बोले, विधायकों ने मुझसे कोई बात नहीं की वे सीधा राज्‍यपाल के पास दौड़ गए। वे क्या करते? क्या यह दुरुपयोग नहीं है? उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया। मेरा दायित्व देश के संविधान और इस राज्य के लोगों के प्रति है। मैं देरी कर रहा हूं क्योंकि मैं इस मिट्टी से प्यार ...

स्वर्गीय कामरेड जव्वार हुसैन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीपीआई के राज्य पदाधिकारी

Image
खैराबाद , सीतापुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डॉ गिरीश व सह सचिव अरविंद राज स्वरूप स्वर्गीय कामरेड जव्वार हुसैन के शोकाकुल परिवार से मिले। श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय श्री हुसैन के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। डॉ गिरीश ने कहा कि कामरेड मरहूम जव्वार हुसैन इंकलाबी नेता थे। कामरेड अरविंद राज स्वरूप , राज्य सह सचिव ने कहा की जव्वार हुसैन के सपनों को पार्टी आगे बढ़ाएगी । इस अवसर पर सिराज अहमद ,एम सलाहुद्दीन, गुफरान, मोहित ,कामरेड गया प्रसाद ,डॉक्टर ब्रिज बिहारी, हाजी जलीस अंसारी नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद, नदीम बाबू , शमीम मिर्जा , शादाब ,तौफीक , अफजल हुसैन अली जव्वार उपस्थित रहे।

सीपीआई के डॉक्टर गिरीश का आगमन आज

Image
खैराबाद ,सीतापुर ।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य काउंसिल मे सचिव डॉ. गिरीश आज 11 :30 बजे तक आ सकते हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य कौंसिल के सदस्य स्वर्गीय कामरेड जव्वार हुसैन को उनके मकान पर श्रद्धांजलि देने खैराबाद पधार रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भारत का एक साम्यवादी दल है। इस दल की स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर नगर में हुई थी। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना एम एन राय ने की।  

131 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा

Image
सीतापुर । आज नवीन गल्ला मण्डी परिसर शहनाई से गूंज उठा। 131 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा । वहीं पूरे विधि विधान से उनका विवाह कराया गया। इस दौरान पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया। जिले के आला अफसर बरातियों के स्वागत के लिए मौजूद रहे। शहनाई की धुन के बीच 122 हिन्दू जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वहीं 09 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने निकाह कबूल कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आये 131 जोड़ों का धूमधाम से विवाह हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार एवं अन्य सभी अधिकारियों ने जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खातें में धनराशि 35 हजार एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10 हजार तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6 हजार इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवा...

कार्यवाही कागजों या बैठकों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिखायी देनी चाहिये

Image
सीतापुर । जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूरतमदों तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार्यवाही कागजों या बैठकों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिखायी देनी चाहिये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी विभागीय लापरवाही दृष्टिगत होती है तो संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक/स्टाफ की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) की समीक्षा करते हुये गोल्डेन कार्ड जनरेशन की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सी0एस0सी0 के जनपद प्रभारी को निर्देश दिये कि वह अपने सभी 386 जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से माइक्रोप्लान तैयार करते हुये यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड अवश्य जनरेट हो जाये। इसके लिये उन्होंने अगले 15 दिन की प्लानिंग आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश सी0एम0ओ0 को दिये। इसके स...

पत्रकारों व उनके परिवार  की जान को खतरा- सुधांशु पुरी

सीतापुर । उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में केशव ग्रीन सिटी के मालिक द्वारा टीवी पत्रकारों द्वारा चलाई खबर पर कार्रवाई होनी के डर से पहले तो पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया और उसके बाद जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को अग्रवाल महासभा और व्यापार मंडल की तरफ से ज्ञापन दिलवा दिया। जबकि जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही केशव ग्रीन सिटी पर कर रहा है। उक्त बात सुधांशु पुरी (पत्रकार) की है । प्राप्त सूचना के  मुताबिक सीतापुर के दो  टीवी पत्रकार जोकि उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार भी है  इनके द्वारा सीतापुर में कई वर्षों से विकसित हो रही केशव ग्रीन सिटी कॉलोनी जो कि मानकों के विपरीत बन रही है नदी के पास के गाटा संख्या को  भी बेच दिया गया है और विनियमित क्षेत्र में कमर्शियल नक्शे पास करके आवास बनाकर बेचा जा रहा है साथ ही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन के नीचे बच्चों के पार्क और मकान बनाकर बेचे गए ऐसे तमाम नियमों कानूनों को दरकिनार करते हुए इस कॉलोनी के मालिकों द्वारा धड़ल्ले से अवैध तरीके से कॉलोनी का  विकास किया जा रहा है । जिसकी खबर इन दोनों पत्रकारों ने ...

जनपद स्तर पर किसान कन्ट्रोल रूम की स्थापना

सीतापुर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कृषक भाइयों को आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-05862-270256 है। कृषक भाई अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थी का चयन होगा

सीतापुर । जिला उद्यान अधिकारी रामनरेश वर्मा ने जनपद के पान उत्पादक कृषकों को बताया कि पंजीकरण के उपरान्त प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जायेगा। पान की खेती हेतु 500वर्गमी0 बरेजा निर्माण पर अनुमानित रू0 50453/-लागत का 50प्रतिशत रू0 25226.50 का अनुदान देय होगा। पंजीकरण हेतु बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट छायाप्रति, आधार कार्ड की स्पष्ट छायाप्रति, खतौनी की छायाप्रति के अतिरिक्त दो नवीन फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी स्थित स्वरूपनगर पौधशाला परिसर,सीतापुर से किसी भी कार्य दिवस में अथवा मुख्यालय प्रभारी, आर.के.वी.वाई. श्री राजीव कुमार गुप्ता, से सम्पर्क कर सकते हैं, श्री गुप्ता का मो0 नं0-8318416002 है।

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है, काव्य संध्या में बही संगीत की रसधारा 

Image
सीतापुर। शहर के अहमदनगर के श्रीकृष्णा पी० जी० कॉलेज में आयोजित एक काव्य संध्या के संदर्भ में अन्नपूर्णा सेवा संस्थान ने अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजन कर बाँधा समा।  कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यलय प्रमुख शैलेन्द्री तिवारी “शैल“ द्वारा वाणी वन्दना से हुआ तथा संचालन संस्थान सचिव अशोक प्रजापति ने किया। वहीं महाविद्यालय प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने सभी का स्वागत व संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी का सम्मान करते हुए कहा “कराओके समूह अपनी अथक मेहनत से नाम कमा रहा है। जिसमें अन्नपूर्णा परिवार की अहम भूमिका है व अनिल जी के मार्गदर्शन में संस्था का एक नया रूप देखने को मिल रहा है। संस्थान परिवार को जब भी ज़रूरत पड़े, विद्यालय परिवार सदैव साथ खड़ा है तथा अंत में कॉलेज की ओर से कराओके ग्रुप की पूरी टीम को सम्मानित भी किया गया। प्रशाशक हरिनाम सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा-“हमारा सौभाग्य है कि, आपकी टीम हमारे वहाँ के नए बच्चों के लिए समा बाँधकर एक नया माहौल बना रही है। मेरी शुभकामनाएं हैं, कि नित्य-निरन्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें।“ गीतों की श्रृंखला में जे० ई० हरीश गौड़ ने सुंदर भजन से माहौल को भक...

नालियां चौक, सफाई कर्मचारियों को शॉक ,पालिका के जिम्मेदारों का कमीशन खोरी में मौज

Image
खैराबाद , सीतापुर । पहली बारिश से हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट झलक रही थी तो वहीं नगर पालिका खैराबाद के काबिल जिम्मेदारों की कमीशन खोरी के चलते यहां के नागरिकों में आक्रोश दिखाई दिया। हल्की बारिश से नालियां चौक, सफाई कर्मचारियों को लगा  शॉक ,पालिका के जिम्मेदारों का कमीशन में मौज, जनता रही कोस।   कुछ इस तरह का मामला देखने को मिला । ज्ञात हो कि मोहल्ला मियां सराय स्टेशन मार्ग पर हाल ही में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य किया गया था लोगों में खुशी नहीं बल्कि ग़म दिखाई दे रहा था। क्योंकि बिना  खोदे ही सी०सी०  रोड पर इंटरलॉकिंग  बिछाने का कार्य किया जा रहा था  । जिस कारण  स्टेशन मार्ग  के किनारे सैकड़ों मकान लगभग ढाई फुट नीचे घुस गए लोगों ने काफी प्रयास किया। लेकिन बात वही जिसकी लाठी उसकी भैंस, हर तरह से जिम्मेदारों ने गरीबो को मूर्ख बनाने का कार्य किया । असंतुष्टि का कारण यह है कि  पहली बारिश में लोगों के घरों में टैंक और नालियों का गंदा पानी उफान मार रहा था नालियो का गंदा , बदबूदार पानी व कल्लू होटल चौराहे पर तालाब जैसा दृश्य बना हुआ है । तो ...

भाषा भारती न्यास द्वारा सीतापुर में हुआ साहित्यकार संदीप सरस का सम्मान

Image
सीतापुर | भाषा भारती न्यास व हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त प्रयास से श्रीकृष्णा इंस्टीट्यूट, सीतापुर सभागार में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में बिसवां के साहित्यकार संदीप सरस को उनके हिंदी भाषा के प्रति समर्पित योगदान के लिए 'साहित्य श्री' सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर भगवानदीन आर्य कन्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुरचना त्रिवेदी, वरिष्ठ कवि कमलेश मृदु, कृष्णा इंस्टीट्यूट प्रबन्धक विवेक अग्रवाल, भाषा भारती न्यास संस्थापक विकास विमल, अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, अशोक प्रजापति, डॉ विनोदिनी रस्तोगी, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश शुक्ल, दिनेश मिश्रा राही, रामकृष्ण पांडेय संजय, भूपेंद्र दीक्षित, ज्ञानवती दीक्षित, राज खैराबादी, श्याम किशोर बेचैन, गोपाल सागर, राजकुमार श्रीवास्तव, मुजीब सुल्तानपुरी आदि उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/संयोजक संदीप 'सरस', साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से निरंतर सक्रिय अवदान देते रहे हैं और अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक' व 'कलमकार' के माध्यम से तमाम प्रत...

9 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

सीतापुर (ब्यूरो)  जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि   उ0प्र0 शासन की प्रेरणा से 9 जुलाई को नवीन गल्ला मण्डी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 'सामूहिक विवाह' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे के मध्य आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी धनाभाव में न रूकें सरकार का इस पर पूरा जोर है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये यह योजना संचालित की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना के अनुसार शासन की ओर से प्रति जोड़े पर 51000 रू0 खर्च होंगे। इसमें 35000 रू0 कन्या के खाते में अनुदान भेजा जायेगा। जबकि 10000 रू0 के उपहार दिये जायेंगे। विवाह के आयोजन पर प्रति जोड़े 6000 रू0 खर्च होंगे।

यू0डी0आई0डी0 कार्ड की मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर होगी: जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) बनवाने के लिये परियोजना संचालित है तथा दिव्यांगजन के लिये इसका दूरगामी प्रभाव है। दिव्यांगजन को मिलनें वाली सभी सुविधाएं इस पहचान पत्र पर आधारित होंगीं। दिव्यांगजन को जो दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत किये जाते हैं, वह केवल प्रदेश हेतु ही मान्य हैं किन्तु यू0डी0आई0डी0 कार्ड की मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर होगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिये पात्र दिव्यांगजन की पहचान व सत्यापन के लिये यू0डी0आई0डी0 एक मात्र दस्तावेज होगा। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की है कि यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र या इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राज्य के निर्यातकों से पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित

सीतापुर।  प्रोत्साहन ब्यूरो उ0प्र0 की त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु राज्य के निर्यातकों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जा रहें है। राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए दिनांक 25-07-2018 तक इस कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर आवेदनपत्र जमा कर सकते है। राज्य निर्यात पुरस्कार हेतु निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है- 1- राज्य निर्यातक पुरस्कार हेतु वही निर्यातक कम्पनियॉ/इकाईयॉ पात्र होगीं जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों में पंजीकरण होगा तथा गत दो वर्षों में कम से कम रू0 30,000,00-00 का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो जिसकी पुष्टि हेतु सी0ए0/बैंक का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। 2- निर्यात पुरस्कार 25 श्रेणियों में दिया जायेगा। एक निर्यातक कम्पनी/इकाई केवल एक श्रेणी में आवेदन करने हेतु पात्र होगी। 3- किसी इकाई को प्रथम/द्वितीय कोटि के निर्यात पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने के पश्चात अगले तीन वर्षों तक उसे उस श्रेणी में उसी कोटि (प्रथम/द्वितीय) से पुरस्कृत नही किया जायेगा। किन्तु यह प्रतिबन्ध न तो द्वितीय कोटि से...

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

Image
सीतापुर । उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा केशवग्रीन सिटी में कवरेज के दौरान कॉलोनी के मालिक भू-माफिया मुकेश अग्रवाल द्वारा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार किये जाने एवं फर्जी मुकदमा किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों ने भू-माफिया के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।  दिये गये ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष हरिराम अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, सुधांशु पुरी, महामंत्री उरूज कदीर, कोषाध्यक्ष आनंद तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरायन नदी  के किनारे अवैध रूप से विकसित हो रही केशव ग्रीन सिटी कॉलोनी की कवरेज करने के उद्देश्य से गये हुए पत्रकारों के साथ कॉलोनी के मालिक ने अभद्र व्यवहार किया, बंधक बनाया, गालियां दी और लड़कियों से छेड़खानी का झूठा मुकदमा  दर्ज करवाने की धमकी दी, जिसका वीडियों भी मौजूद है, जिसकी एफआईआर भी थाना रामकोट में लिखवायी गयी है, लेकिन अभी तक न कॉलोनी के मालिक की गिरफतारी हुई है और न ही शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बन रही अवैध कॉलोनी की जॉच। पत्रकारों ने कहा कि भू-माफिया मुकेश अग्रव...

मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण

Image
बिसवां, सीतापुर  【 वहाजुद्दीन ग़ौरी 】    नगर के मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग व प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा के नेतृत्व में वृक्ष रोपित किए गए। शिक्षिकाओं , विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने के लिए उपाय व सावधानियां बताई गई। उक्त विद्यालय के श्यामपट्ट में वृक्षारोपण पख़वाड़ा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक से संबंधित तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए। आपको बता दें कि मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक, सांस्कृतिक , शैक्षिक कार्यक्रम का क्रम लगातार जारी रहता है।      

निर्धारित समय पर अनुबंधित बस न मिलने से व्यापारियों में आक्रोश

बिसवां, सीतापुर। कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस चालकों एवं परिचालकों की मनमानी जगजाहिर है। फिर भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। आपको बता दें कि कस्बे से सैकड़ों व्यापारी , छात्र-छात्राएं, अधिकारी तथा मजदूरों का प्रतिदिन बिसवां- लखनऊ अप डाउन रहता है। कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बसें कई महीनों से निर्धारित समय पर नहीं मिल पा रही हैं जिससे कस्बे वासियों में आक्रोश व्याप्त है। वही सांय 4:00 बजे के बाद से उक्त डिपो की बसों का मिलना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजेश चंद्र कपूर, मनोज कपूर, महेश टंडन ,रामकुमार जलोटा , कमल वैश्य , हरिकिशन धवन, बलराम मेहरोत्रा , शोभित धवन, सुमित कपूर, इबरार, राजू भल्ला, मोहम्मद अय्यूब , मोहम्मद तुफैल , आदि व्यापारियों ने जिम्मेदारों से उक्त डिपो की अनुबंधित बसों को समयानुसार चलाने को लेकर मांग की है है। साथ ही अंतिम बस रात्रि 9 बजे बिसवां रोडवेज बस अड्डा से लखनऊ हेतु चलाने की भी मुख्य मांग है।

मैजिस्ट्रीयल जांच हेतु 20 जुलाई तक उपलब्ध करायें साक्ष्य : एस0डी0एम0 बिसवां

बिसवां, सीतापुर |   3 मार्च 2018 को सीतापुर डिपो की वाहन संख्या-यू0पी034सी 09282 को लगभग 11.30 बजे सीतापुर-बिसवां मार्ग पर ग्राम गुरेरा, थाना मानपुर तहसील बिसवां जनपद सीतापुर में दो पहिया वाहन हीरो हाण्डा से दाहिनीं ओर से ओवरटेक करते समय दो पहिया वाहन चालक जलील खॉ, आयु-42 वर्ष, पुत्र  रहमतुल्ला नि0-परसेहरा थाना मानपुर-सीतापुर, बस के पिछले दाहिनें चक्के से टकराकर नीचे आ जाने से घटित दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी थी। इस दुर्घटना की मैजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के आदेश जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा 16 अगस्त 2018 को दिये गये थे। घटना की मैजिस्ट्रीयल जांच उप जिलाधिकारी बिसवां किशुंक श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है। उप जिला मजिस्ट्रेट बिसवां ने आम जनता से अपील की है कि उक्त घटना के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी अथवा साक्ष्य उपलब्ध कराना हो तो उनके न्यायालय में  5 जुलाई  से 20 जुलाई  के मध्य किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा अपने बयान अभिलिखित करा सकता है।

आकाशीय बिजली गिरने से सहमें सण्डीला वासी

Image
सण्डीला, हरदोई।  कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से यहां के नागरिको में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मंडई छत्ता के पास परवेज़ पुत्र अबरार हुसैन के घर पर बिजली गिर गई जिससे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए । वहीं मंडई में रोशन जहाँ पत्नी स्वर्गीय अब्दुल कादिर के घर पर बिजली गिरने से आर सी सी नीचे गिर गयी । नागरिकों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का जान का नुकसान नही हुआ  है केवल सामान को क्षति पहुंची है।

एम● ए● उर्दू के लिए ऑनलाइन तिथि 15 जुलाई तक घोषित

महमूदाबाद, सीतापुर - फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एम● ए● उर्दू के लिए ऑनलाइन तिथि 15 जुलाई तक घोषित की गई है। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मुंतजिर क़ायम ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वह फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन करने में जल्दी करें अन्यथा उर्दू की सीटें फुल हो जायेंगी। आपको बता दें कि उक्त महाविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। अच्छी संख्या में लोग यहां प्रवेश लेते हैं।

अवैध कब्जे़दारों ने घर में घुसकर चलाये लाठी-डंडे

खैराबाद , सीतापुर - कस्बे के बाज़दारी टोला के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे़दारों ने एक दर्जन लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। निवासिनी नरगिस पत्नी फारुक ने थानाध्यक्ष खैराबाद को तहरीर दी है । जिसके मुताबिक उक्त मोहल्ले में एक प्राचीन कब्रिस्तान है जो कि इस्लाम मजहब को मानने वालों का है । उक्त कब्रिस्तान पर राजकुमार बिर्जू पुत्रगण भरोसे जबरदस्ती कब्जा करके पक्का निर्माण कर रहे हैं । जबकि इससे पूर्व में फारुक पुत्र रसूल अहमद ने नगर पालिका खैराबाद को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले से अवगत कराया था। पालिका जिम्मेदारों द्वारा कब्रिस्तान पहुंचकर कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे निर्माण को अवैध करार देते हुए नोटिस भी दी थी। प्रार्थिनी नरगिस पत्नी फारुक के अनुसार 5 जुलाई को रामकुमार बिर्जू व लगभग एक दर्जन अज्ञात लोग घर मे घुसकर उसके पति को लाठियों से मारते हैं , जिससे सिर मे चोटे आई हैं । तो नरगिस के भी गले को दबा दिया । " उल्टा चोर कोतवाल को डांटे " यह कहावत यहां सिद्ध होती नज़र आई । इसके बावजूद भी खैराबाद पुलिस दबाव के चलते निष्क्रिय दिखाई दे रही है। उ...

बालिकाएं परेशानी के समय अपना आत्म विश्वास कम न करें

मानपुर , सीतापुर ।   बालिकाएं परेशानी के समय अपना आत्म विश्वास कम न करें। किसी भी प्रकार की मुसीबत में तत्काल पुलिस की सहायता ले। यह बात क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज  में आयाजित कार्यक्रम में कही।   मुसीबत में छात्राएं महिला हेल्पलाइन 1090 या 100 नम्बर ,181 तथा मानपुर थाने का सीयूजी नम्बर 9454404255 पर सूचना देकर तत्काल   सहायता ले सकती हैं। महिला आरक्षी नीतू सिह ने छात्राओ को सुरक्षा के गुर बताते हुए कहा । कि  आप   किसी अपरचित व्यक्ति से रास्ते मे आते जाते समय बात न करे  और नाही अपना मोबाइल नंबर  किसी को दे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने  कहा कि बालिकाओं की  सुरक्षा  से संबंधित शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।

फेसबुक पर इस्लाम को अपशब्द कहने वाला बजरंगी वैभव योद्धा के विरुद्ध मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

खैराबाद, सीतापुर। फेसबुक पर इस्लाम मजहब का गलत प्रचार , अल्लाह के रसूल की जाति को व अल्लाह को अपशब्द कहने वाला खैराबाद निवासी बजरंगी वैभव योद्धा के विरुद्ध आज खैराबाद थाने में मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने एफ आई आर हेतु प्रार्थना पत्र दिया । प्रार्थना पत्र के अनुसार समीर ,फैजान, शोएब, दानिश ,आदिल खान, जावेद ,सलमान मियां ,फैज अहमद सहित दर्जनों लोगों ने सांप्रदायिकता फैलाने वाला बजरंगी वैभव योद्धा पर एफ आई आर दर्ज करके सलाखों के पीछे पहुंचाने हेतु पुलिस प्रशासन से लिखित मांग की है। लोगों के अनुसार उक्त संबंध में खैराबाद पुलिस प्रशासन किसी दबाव के चलते निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो कस्बे में संप्रदायिकता बढ़ती ही चली जाएगी।

उमाशंकर इंटर कॉलेज मे प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर बताये

Image
बिसवां , सीतापुर ।  विकास खण्ड बिसवां के अन्तर्गत  उमाशंकर इंटर कॉलेज, मुंडेरी मे  प्रभारी निरीक्षक थाना मानपुर कृष्ण मोहन सिंह ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज  विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर बताये। मुसीबत में छात्राएं महिला हेल्पलाइन 1090 या 100 नम्बर पर डायल  करें  अथवा मानपुर थाने के सीयूजी नम्बर 9454404255 पर सूचना देकर तत्काल  सहायता ले सकती हैं। महिला आरक्षी नीतू सिह ने छात्राओ को सुरक्षा के गुर बताते हुए कहा कि  आप   किसी अपरचित व्यक्ति से रास्ते मे आते जाते समय बात न करे  और न ही अपना मोबाइल नंबर  किसी को दे।   इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक राकेश शुकला ने  कहा कि बालिकाओं की  सुरक्षा  से संबंधित शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है बालिकाएं आत्म रक्षा हेतु स्वयं आगे आएं या समस्या से विद्यालय को अवगत कराएं।

मॉब लिंचिंग के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन ।

Image
सीतापुर (ब्यूरो) आज मुस्लिम विद्वानों का सबसे बड़ा संगठन जमीयत उलेमा- ए - हिंद सीतापुर द्वारा असामाजिक तत्वों की भीड़ द्वारा भारतीय नागरिकों की हत्या के इस षडयंत्र में शामिल व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रपति को संबोधित इस चार सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के सरायकेला में असामाजिक तत्वों की भीड़ द्वारा तबरेज़ अंसारी की षड्यंत्र के तहत हत्या की गई। उसमें हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए और मुआवजा के तौर पर एक करोड़ रुपए उनके परिवार को दिया जाए, साथ ही किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आगे ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे भारतवर्ष में अल्पसंख्यक (मुस्लिमों) व दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार को रोका जाए, राजनैतिक संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी समाप्त करने हेतु राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया जाए । कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि यदि आइन्दा मुस्लिमों पर अत्याचार होता है तो जिला प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप स...

मुस्लिम कब्रिस्तान की भूमि पर निकला पासी समाज का अवैध कब्जा

                मो० दानिश की   रिपोर्ट खैराबाद, सीतापुर | खैराबाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन जमाने के कब्रिस्तान पर पासी समाज के लोगों की नियत खराब हो गई है। मोहल्ला बाज़दारी टोला के कब्रिस्तान की जब लेखपाल और खैराबाद नगरपालिका में तैनात नुजूल इंस्पेक्टर राम आश्रय द्वारा पैमाइश की गई , तब पासी समाज द्वारा मुस्लिम समुदाय के उक्त कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा होता हुआ दिखाई दिया। इस भूमि पर दर्जनों बड़े पक्के मकान बन गए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। जब जनता ने अपनी आवाज उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना प्रारंभ किया तब कब्रिस्तान की पैमाइश की गई। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के मना करने पर पासी समाज के पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं अभद्र व्यवहार करती नज़र आती हैं । कस्बे के मोहल्ला बाज़दारी टोला में गत रात्रि लगभग 3:00 बजे जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं उसी रात पासी समाज से राजकुमार, बिज्जू ,सुरेश पुत्र भरोसे कब्रिस्तान की भूमि पर नींव भर कर मकान का निर्माण करने में लग गए , जबकि कब्रिस्तान की भूमि मुस्लिम समाज की मिल्कियत...

समाजसेवी डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का इंतेकाल

बिसवां, सीतापुर। इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इक़बाल नदवी व जमीयत उलेमा के नायब जिला सदर मौलाना आसिम इक़बाल नदवी की मां का इंतेकाल मंगलवार प्रातः करीब 7:30 बजे हो गया है। जिनकी तदफीन हज़रत चौपान शहीद कब्रिस्तान में बड़े जमावड़े के बीच हुई। जनाज़े की नमाज़ जो़हर मे कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में अदा की गई। कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया । श्री हुसैन के परिवार में 5 पुत्रियां और 6 पुत्र हैं। जिसमें मौलाना जावेद इकबाल नदवी बिसवां ईदगाह के इमाम हैं , और मौलाना आसिम इकबाल नदवी जमीअत उलेमा के जिला उपाध्यक्ष है। जानकारी के अनुसार श्री हुसैन की धर्मपत्नी ने समाज सेवा के कार्य में उनका हमेशा भरपूर सहयोग दिया। उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी , निर्मल वर्मा , राकेश सिंह , डा० रफी, हाजी बदर मियां, हाजी अशरफ, वरिष्ठ समाजसेवी/ संपादक सिराज अहमद, युवा समाजसेवी/ पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , कारी सलाहुद्दीन, मौलाना अताउल्...

साहित्य सृजन मंच, बिसवाँ द्वारा आयोजित काव्य समागम

Image
बिसवाँ, सीतापुर |  साहित्य  सृजन मंच, बिसवाँ द्वारा मिस्टरगंज मे एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देश के सुप्रसिद्ध ओज कवि रजनीश मिश्र ने की और विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में सीतापुर से कार्तिकेय शुक्ल व भगवती गुप्त उपस्थित रहे। साहित्यकार संदीप सरस ने संचालन की कमान सम्हाली। सीतापुर से पधारे प्रसिद्ध ओज कवि रजनीश मिश्र के सृजन की तेजस्विता एक मुक्तक से मुखरित हो उठी- दमकती भाल पर बिन्दी छटा अनुपम है आली है। खनकती चूडियां हाथो की महिमा भी निराली है।कभी प्रेयसि कभी वात्सल्य कीप्रतिमूर्ति लगती है,कभी झांसी की रानी है कभी दुर्गा है काली है । सीतापुर से श्रृंगार के सुकुमार कवि कार्तिकेय शुक्ल की रचना पर्यावरण की चेतना को समर्पित रही- हमने जंगल काटकर घर बनाया।  साहित्यकार संदीप सरस ने आत्मीयता को रेखांकित करते हुए चित्र खींचा- अंक से भींच रोये मिलन हो गया। भाव से भाव का आचमन हो गया। एक भाई खड़ाऊँ लगा पूजने, जानकी राम का वन-गमन हो गया। अवधी लोकगीतकार मनोज शुकदेव ने रचना से मंत्रमुग्ध कर दिया- द्वारे ना अउती मोरे देखुआ बड़े दद्दू कहूं जो कुंआर न होउती। रंग गुलाबी ...

कामरेड जब्बार हुसैन नहीं रहे

Image
सीतापुर। वरिष्ठ कम्युनिस्टी कामरेड जब्बार हुसैन के देहांत से पूरे जिले की राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। शोषित ,पीड़ितो की आवाज़ कामरेड जब्बार हुसैन की तदफीन स्थानीय कर्बला मेला मैदान में हुई। जिसमें सैकड़ों लोग शरीक हुए। वरिष्ठ समाजसेवी   सिराज अहमद ने कहा कि कि कि जब्बार हुसैन  का जाना कम्युनिज्म के लिए बड़ा खसारा है जिसे पूरा करना नामुमकिन है। वही ब्रिज बिहारी ने जब्बार हुसैन को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि हर जगह जब्बार भाई खुलकर खड़े होते थे,राम जन्मभूमि आंदोलन के समय आंदोलन का विरोध करते जब्बार भाई रामसनेही घाट में अरेस्ट भी हुए तो , 1970 में पूंजीपति बिरला जी के पिपरा फॉर्म पर कब्जे को लेकर वो बड़े कम्युनिस्ट नेता एस एस डांगे के साथ आगे आए,और जेल गए। जलीस ,अतीक ,कामरेड सलाहुद्दीन, कामरेड गया प्रसाद ,नदीम बाबू,  पत्रकार राम सुमरन  ने श्री हुसैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।  

मुख़्तार बने ब्लॉक अध्यक्ष लहरपुर

लहरपुर, सीतापुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक लहरपुर में अपने संगठन का विस्तार करते हुए प्राथमिक विद्यालय अकैचनपुर टप्पा के प्रधानाध्यापक मुख़्तार अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। ज़िला इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, ज़िलामन्त्री आराध्य शुक्ला, ज़िला महामंत्री नईम शेख और जिला मीडिया प्रभारी खुशतर रहमान खां के हस्ताक्षर मौजूद हैं। पत्र में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष से अपेक्षा की गई है कि ब्लॉक के शिक्षकों से संवाद स्थापित कर कमेटी का पूर्ण गठन कर लिया जाय, शिक्षकों की जायज़ मांगों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण कराया जाय। ज़िला पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष से यह अपेक्षा भी की है कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु विभागीय दिशा-निर्देश अनुसार विद्यालय स्तर पर अपेक्षित सहयोग शिक्षकों को प्रदान करें। मुख्तार अहमद के ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर लहरपुर के शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। शिक्षकों द्वारा मुख्तार अहमद को लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है।    

डा० तवक्कुल की बीवी का इंतेकाल

बिसवां, सीतापुर। इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इक़बाल नदवी व जमीयत उलेमा के नायब जिला सदर मौलाना आसिम इक़बाल नदवी की वालिदा का इंतेकाल हो गया है। जिनकी तदफीन हज़रत चौपान शहीद कब्रिस्तान में , जो़हर मे 1:00 बजे कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा अदा करने के बाद की जाएगी। डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया । जिसकी खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी। जिसमें कस्बे के डॉक्टर, उलमा ए दीन, मसाजिदों के इमाम, साहित्यकार, अदीब, पत्रकार, समाजसेवियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं व व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

काव्य रंगोली पत्रिका द्वारा लखीमपुर में हुआ संदीप सरस का सम्मान

Image
लखीमपुर, खीरी । श्याम सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा संचालित  पत्रिका काव्य रंगोली द्वारा जनपद लखीमपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित अखिल भारतीय महिला सम्मान व पुस्तक विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बिसवां के साहित्यकार संदीप सरस को सम्मानित किया गया। उनकाउद्बोधन और काव्य पाठ काव्य रंगोली के श्रम साध्य प्रयासों की सराहना और घर आंगन परिवार की संस्कृति व मातृशक्तिस्तवन को समर्पित रहा। उल्लेखनीयहै कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/संयोजक संदीप 'सरस', साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से निरंतर सक्रिय अवदान देते रहे हैं और अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक' व 'कलमकार' के माध्यम से तमाम प्रतिष्ठित,नवोदित प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करते रहे हैं। आपकी पुस्तक 'कुछ गजलें कुछ गीत हमारे' बेहद सराही गयी और तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है। उक्त काव्यपाठ के प्रसारण पर बिसवाँ के साहित्यकारों, पत्र...

वीर अब्दुल हमीद जिन्होंने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

Image
लखनऊ (ब्यूरो) कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद (जुलाई १, १९३३ - सितम्बर १०, १९६५)  भारतीय सेना  की ४ ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे जिन्होंने  1965 के भारत-पाक युद्ध  के दौरान  खेमकरण  सैक्टर के  आसल उत्ताड़ में लड़े गए युद्ध  में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार  परमवीर चक्र मिला।  यह पुरस्कार इस युद्ध, जिसमें वे शहीद हुये, के समाप्त होने के एक सप्ताह से भी पहले १६ सितम्बर १९६५ को घोषित हुआ। शहीद होने से पहले परमवीर अब्दुल हमीद ने मात्र अपनी "गन माउन्टेड जीप" से उस समय अजय समझे जाने वाले पाकिस्तान के "पैटन टैंकों" को नष्ट किया था। पलट दिया था युद्ध का नक्‍शा :  युद्ध की शुरुआत होते ही अपने घर आए अब्‍दुल हमीद को युद्ध की जानकारी होने की सूचना मिलते ही रण क्षेत्र की ओर रवाना हो गए। मोर्चा संभालते ही पता चला कि पाकिस्‍तान की ओर से अजेय माना जाने वाला अमेरिका से हासिल पैटन टैंक युद्ध में भीषण तबाही मचाने आ रहा है। लिहाजा मोर्चे पर अब्‍द...