131 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा

सीतापुर । आज नवीन गल्ला मण्डी परिसर शहनाई से गूंज उठा। 131 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। वहीं पूरे विधि विधान से उनका विवाह कराया गया। इस दौरान पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया। जिले के आला अफसर बरातियों के स्वागत के लिए मौजूद रहे।


शहनाई की धुन के बीच 122 हिन्दू जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वहीं 09 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने निकाह कबूल कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आये 131 जोड़ों का धूमधाम से विवाह हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार एवं अन्य सभी अधिकारियों ने जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की।



जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खातें में धनराशि 35 हजार एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10 हजार तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6 हजार इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है जिसके सुखद परिणाम है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के जरूरत मंद निराश्रित परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु सामूहिक आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चन्द्र गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया