आकाशीय बिजली गिरने से सहमें सण्डीला वासी
सण्डीला, हरदोई। कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से यहां के नागरिको में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मंडई छत्ता के पास परवेज़ पुत्र अबरार हुसैन के घर पर बिजली गिर गई जिससे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए ।
वहीं मंडई में रोशन जहाँ पत्नी स्वर्गीय अब्दुल कादिर के घर पर बिजली गिरने से आर सी सी नीचे गिर गयी ।
नागरिकों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का जान का नुकसान नही हुआ है केवल सामान को क्षति पहुंची है।