अभिव्यक्ति फाउंडेशन की बैठक मे के०के० वर्मा ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

सीतापुर। अभिव्यक्ति फाउंडेशन की बैठक राम कृष्ण पुरी नैपालापुर में हुई । जिसमें संस्था के फाउंडर मेम्बर व समाजसेवी  कृष्ण कुमार वर्मा ने जनता की समस्याओं को चिन्हित कर जनता से एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की । 
श्री वर्मा ने कहा यह देश 21वीं सदी का देश है आप बिना वैशाखी का चलना सीखे इस मोहल्ले में जलभराव व इसके जल निकासी  पर चर्चा करते हुए  उन्होंने लोगों से अपील की कि आपकी बात  प्रशासनिक दरवाजे पर पहुंचाने का काम या संस्था करेगी संस्था के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर से अपील की गई मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम करें ताकि कोई बड़ी बीमारी आदि न फैल सके।
 इस अवसर पर विजय सिंह, विजय राही, शिवेंद्र सिंह ,प्रियेश  सिंह , भागीरथ वर्मा,  हरिशंकर वर्मा , देशराज मिश्रा ,डॉ सुरभि चौधरी, रियल राजवंशी ,सुशील वर्मा, राज पटेल ,आसाराम वर्मा,  सिराज अहमद, एम सलाहुद्दीन , के. जी. त्रिवेदी आदि दर्जनों लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया