अध्यक्ष द्वारा सड़क को नज़रअंदाज करने पर जिलाधिकारी से की मांग
सण्डीला , हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बरौनी मोड़, नौवां चक के निवासियों में सण्डीला नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सड़क न बनवाए जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
यहां के निवासियों का कहना है की कॉलोनी बरौनी मोड़ से नौवां चक की तरफ जो तिरछा रास्ता जाता है वह कच्चा है और उसमें नाली भी नहीं बनी हुई है , जो कि बहुत ही खराब दशा में है। सड़क पर पानी भी भरा रहता है। मोहल्ले वासियों का इस रास्ते से आवागमन रहता है, जिस पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई - कई दिन पानी भरे होने से संक्रमण होने का खतरा है।
फिर भी नगर पालिका के सभासद , जिम्मेदार इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे हैं । उक्त बाबत यहां के नागरिकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सड़क को बनवाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में मुख्य रूप से गजाधर प्रसाद, सुखी लाल कश्यप, अजय , विनोद कुमार बाजपेई, अशोक , अमरीश कुमार, सुखी लाल, साबिर अली , अशोक , अजय , मोबीन आदि है।
उक्त संबंध में नपाप अध्यक्ष मोहम्मद रईस अंसारी ने कहा की बजट का अभाव है जैसे ही बजट प्राप्त होता है, सड़क को बनवाने का कार्य किया जाएगा।