अतिकुपोषित बच्चों व मां के प्रबन्धन हेतु कार्यशाला आयोजित

सीतापुर। सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीतापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उदय प्रताप की अध्यक्षता में अतिकुपोषित बच्चों व मां के प्रबन्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकों व आर0बी0एस0के0 टीम के चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण समुदाय स्तर से करके आर0बी0एस0के0 टीम के चिकित्सकों द्वारा समय से कुपोषण पुर्नवास केन्द्र पर रिफर करने पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कुपोषण के विभिन्न प्रकारों में से सैम बच्चों (सीवियर एक्यूट माल न्यूट्रेशन) का चिन्हीकरण विभिन्न मानकों के आधार पर करके आर0बी0एस0के0टीम के द्वारा कुपोषण पुर्नवास केन्द्र पर भेजने हेतु समुदाय मोबलाइजेशन पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में यूनीसेफ से डा0 रवीश शर्मा, व इन्द्र मोहन ओझा, ऊषा दुबे आर0वी0सी0एफ0 (नेशनल ट्रेनर) बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में डी0ई0आई0सी0 मैनेजर डा0 सीमा कसौधन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजकुमार,आर0के0एस0के0 कोआर्डिनेटर शिवाकान्त उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज