अवैध कब्जे़दारों ने घर में घुसकर चलाये लाठी-डंडे
खैराबाद , सीतापुर - कस्बे के बाज़दारी टोला के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे़दारों ने एक दर्जन लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
निवासिनी नरगिस पत्नी फारुक ने थानाध्यक्ष खैराबाद को तहरीर दी है । जिसके मुताबिक उक्त मोहल्ले में एक प्राचीन कब्रिस्तान है जो कि इस्लाम मजहब को मानने वालों का है ।
उक्त कब्रिस्तान पर राजकुमार बिर्जू पुत्रगण भरोसे जबरदस्ती कब्जा करके पक्का निर्माण कर रहे हैं ।
जबकि इससे पूर्व में फारुक पुत्र रसूल अहमद ने नगर पालिका खैराबाद को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले से अवगत कराया था। पालिका जिम्मेदारों द्वारा कब्रिस्तान पहुंचकर कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे निर्माण को अवैध करार देते हुए नोटिस भी दी थी।
प्रार्थिनी नरगिस पत्नी फारुक के अनुसार 5 जुलाई को रामकुमार बिर्जू व लगभग एक दर्जन अज्ञात लोग घर मे घुसकर उसके पति को लाठियों से मारते हैं , जिससे सिर मे चोटे आई हैं । तो नरगिस के भी गले को दबा दिया ।
"उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" यह कहावत यहां सिद्ध होती नज़र आई । इसके बावजूद भी खैराबाद पुलिस दबाव के चलते निष्क्रिय दिखाई दे रही है।
उक्त मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस प्रशासन से मुस्लिम समुदाय ने मांग की है।
कस्बे वासियों ने बताया कि नगर पालिका के जिम्मेदार भी मौन अवस्था में हैं