बरसाती गड्ढे में तीन किशोरों की मौत , परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हरदोई। सुरसा क्षेत्र के पचकोहरा गांव में शुक्रवार को बरसाती गड्ढे में नहाते समय डूबकर दो सगे व एक चचेरे भाई सहित तीन किशोरों की मौत हो गई थी, जिसे मौके पर पहुंची सुरसा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शनिवार की सुबह 5:00 बजे हरदोई लखनऊ मार्ग पर पचकोहरा तिराहे के पास तीनों शवों को रखकर जाम लगा दिया।
यातायात बाधित होता देख पुलिस को सूचना की गई मौके पर पहुंची सुरसा व देहात कोतवाली पुलिस ने अपनी सूझबूझ से काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम खुलवाया
परिजनों का कहना है 3 वर्ष पहले भट्टा मालिक द्वारा जेसीबी से गड्ढा खुदवाया गया था जिसका विरोध भी किया गया था लेकिन भट्ठा मालिक ने दबंगई दिखाते हुए आवाज दबा दी थी परिजनों का कहना है भट्ठा मालिक पर कड़ी कार्यवाही की जाए।