बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की
बिसवां (सीतापुर) बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर कहा कि प्रथम बार प्रदेश की भाजपा योगी सरकार ने परिषदीय पाल्यों को अपने परिवार का माना है।जिससे गांव गरीब किसान का तेजी से विकास हो और ग्रामीण क्षेत्रों का पलायन शहरी क्षेत्र की ओर हो रहा था वह रुका है उन्होंने कहा गाँव के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गाँवों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए विधुतीकरण, शौचालय,आवास,स्वास्थ्य, कृषि के लिए तमाम योजनायें दी है।जिसमें शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण अंग है। एक अतिथि गृह बेलझरिया में प्रदेश की बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि अपने अपने बच्चों को समय से तैयार करके स्कूल अवश्य भेजें जिससे बच्चों का जीवन स्तर तेजी से प्रकाश की ओर जा सके ।
सरकार ने पाल्यों को ड्रेस,जूता, मोजा व पाठ्यपुस्तक वितरण कर उनके अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर बेसिक शिक्षामंत्री ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी विभाग द्वारा गोदभराई करके सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और बेसिक शिक्षामंत्री से बिसवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा संबधी समस्याओं से अवगत कराया।स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम दिखा कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
बेसिक शिक्षा मंत्री और विधायक ने अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण किया।इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी, ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा सहित तमाम भाजपा नेता, कार्यकर्ता, शिक्षक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।