भाषा भारती न्यास द्वारा सीतापुर में हुआ साहित्यकार संदीप सरस का सम्मान
सीतापुर |
भाषा भारती न्यास व हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त प्रयास से श्रीकृष्णा इंस्टीट्यूट, सीतापुर सभागार में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में बिसवां के साहित्यकार संदीप सरस को उनके हिंदी भाषा के प्रति समर्पित योगदान के लिए 'साहित्य श्री' सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर भगवानदीन आर्य कन्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुरचना त्रिवेदी, वरिष्ठ कवि कमलेश मृदु, कृष्णा इंस्टीट्यूट प्रबन्धक विवेक अग्रवाल, भाषा भारती न्यास संस्थापक विकास विमल, अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, अशोक प्रजापति, डॉ विनोदिनी रस्तोगी, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश शुक्ल, दिनेश मिश्रा राही, रामकृष्ण पांडेय संजय, भूपेंद्र दीक्षित, ज्ञानवती दीक्षित, राज खैराबादी, श्याम किशोर बेचैन, गोपाल सागर, राजकुमार श्रीवास्तव, मुजीब सुल्तानपुरी आदि उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/संयोजक संदीप 'सरस', साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से निरंतर सक्रिय अवदान देते रहे हैं और अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक' व 'कलमकार' के माध्यम से तमाम प्रतिष्ठित,नवोदित प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करते रहे हैं। आपकी पुस्तक 'कुछ गजलें कुछ गीत हमारे' बेहद सराही गयी और तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है।
उक्त सम्मान पर बिसवाँ के साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया।