भूमाफियाओं की सूची सार्वजनिक हो: डा0 बृज बिहारी
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) आम नागरिकों के उपयोग की ग्राम सभा व नगर क्षेत्र की जमीनें भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाये और शौचालय घोटाले की मजिस्ट्रेटी जांच की जाये, वरना शहर से लेकर गांव तक जन आन्दोलन चलाया जायेगा।
आज यहां सैकड़ों भूमिहीन किसानों, नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित भूमाफिया से जिला मुक्त करो सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने उक्त घोषणा की। उन्होंने कहा अदालत और सरकारी आदेशों के बावजूद जिला प्रशासन भूमाफियाओं को बचाने में जुटा है। उपजिलाधिकारियों व नगर अधिशासी अधिकारियों ने भूमाफिया से सांठ गांठ कर गैर कानूनी कामों को बढ़ावा दिया है। इसे लेकर जनता में व्यापक आक्रोश है। किसान मंच इस आक्रोश का नेतृत्व करेगा और जिला सीतापुर को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा। भूमाफिया से जिला मुक्त कराओ सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए डा0 बृजबिहारी ने कहा सीतापुर में भूमाफिया प्रशासन ने आधे अधूरे मन से चिन्हित किये। प्रशासन भूमाफियाओं की सूची जारी करे और उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करे, अन्यथा लोग भूमाफिया का घर घेरेंगे। किसान मंच पूरे जिले के भूमाफियाओं की सूची शीघ्र जारी करेगा। किसान मंच महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुनीला रावत ने कहा भूमाफिया के बल पर जमीनों के धंधे ही नहीं कर रहा, बल्कि सरकारी योजनाओं के धन में घोटाला करने के लिए गिरोहबन्दी कर रहा है। जनपद में शौचालय घोटाला, मनरेगा घोटाला, पेंशन घोटाला को भी अंजाम दे रहा है। सचेन्द्र दीक्षित ने कहा भूमाफिया के खिलाफ शहर से लेकर गांव तक उपवास सत्याग्रह शुरू होगा। किसान मंच के संयोजक जितेन्द्र मिश्र ने कहा भूमाफिया के बढ़े मंसूबों से गांव-शहर दोनों बर्बाद हो रहे हैं, और किसान मंच गांव-शहर को बर्बाद नहीं होने देगा। किसान मंच के महासचिव रामसनेही वर्मा, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में भूमाफिया को चिन्हित करने, उनके कब्जों की जमीनों का विवरण एकत्र करने हेतु भूमाफिया प्रतिरोध कमेटी का गठन किया गया है, और शीघ्र भूमाफिया जमीनी हकीकत और सरकारी झूठ शीर्षक से कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह जारी करेंगे। रिपोर्ट पर कार्यवाही की मांग को लेकर 9 अगस्त को सीतापुर में एक नागरिक कन्वेशन भूमाफिया मुक्त सीतापुर का आयोजन किया जायेगा। जन आन्दोलन का वृहद कार्यक्रम भी जारी किया गया। इस दौरान महोली प्रभारी जगदीश, कुसुमा राज, रामखेलावन राज, मिश्रिख प्रभारी मोहित कुमार, रामचन्द्र, चन्द्रशेखर, बिसवां प्रभारी इन्द्रजीत सिंह, रोशनी गुप्ता, सिधौली प्रभारी लालजी रावत, महमूदाबाद प्रभारी डा0 जावेद, लहरपुर प्रभारी मनीष वर्मा, सीतापुर सदर प्रभारी नीरज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।