बिजली विभाग कर रहा विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़!

राम स्नेही, बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ठठरहा के परिसर के अंदर हाईटेंशन लाइन के गुजरने से विद्यालय में बरसात के मौसम में करंट फैलने की आशंका से अभिभावकों में भय व्याप्त है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए है।
गत दिनों बलरामपुर जिले में प्राथमिक स्कूल में करंट फैलने से घायल हुए बच्चों की घटना के बाद से जनपद में विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाने या उनकी मरम्मत कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही उप जिलाधिकारी को दिए गए हैं इस संबंध में डीएम द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई भी बनाया गया है।
बिजली विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करते हुए बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत ठठरहा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ही 11000 वोल्टेज की लाइन का पोल लगा कर विद्यालय के ऊपर से लाइन गुजारी गई है। विद्यालय से विद्युत लाइन तथा पोल हटवाने के लिए प्रधानाचार्य कई बार अधिकारियों के यहां दस्तक दे चुके हैं
लेकिन इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई हाल में हुई घटना के बाद विद्यालय के अध्यापकों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी चिंता सताने लगी है कि किसी भी समय बरसात होने पर हाईटेंशन करंट पोल के द्वारा परिसर में फैल सकता है और किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। इसे लेकर सभी भयभीत हैं कुछ लोगों ने तो बरसात के मौसम में बच्चों को विद्यालय भेजना ही बंद कर दिया है ग्रामीणों ने अधिकारियों से तत्काल विद्यालय परिसर से गुजर रही विद्युत लाइन को स्थानांतरित करने की मांग की है जिससे बच्चे बिना किसी भय के शिक्षा ग्रहण कर सके।



 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज