डा० तवक्कुल की बीवी का इंतेकाल
बिसवां, सीतापुर।
इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इक़बाल नदवी व जमीयत उलेमा के नायब जिला सदर मौलाना आसिम इक़बाल नदवी की वालिदा का इंतेकाल हो गया है।
जिनकी तदफीन हज़रत चौपान शहीद कब्रिस्तान में , जो़हर मे 1:00 बजे कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा अदा करने के बाद की जाएगी।
डा० तवक्कुल हुसैन की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया । जिसकी खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी।
जिसमें कस्बे के डॉक्टर, उलमा ए दीन, मसाजिदों के इमाम, साहित्यकार, अदीब, पत्रकार, समाजसेवियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं व व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।