एआईएमआईएम के मोहम्मद आलम नगर अध्यक्ष बने
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अल्लामा फजले हक खैराबादी की सर जमी पर एआईएमआईएम की दस्तक होते ही युवाओ, बुजुर्गों और महिलाओं मे खुशी की लहर देखने को मिली।
मोहल्ला कमाल सरांय में आयोजित उक्त पार्टी की मीटिंग में मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी वर्गों को न्याय व इंसाफ के लिए एआईएमआईएम पार्टी द्वारा मोहम्मद आलम को खैराबाद नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया गया। युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं के हक ,इन्साफ व जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात कही ।
इस मौके पर रफी अहमद , मो0 हनीफ , दाऊद, सरताज खान, इसरार अंसारी, ताजुद्दीन, एहसान, नौशाद, आफताब, अबू सहमा, अनीस अहमद, मोहम्मद साकिब गौरी, गुड्डू मंसूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : मो0 दानिश