एम● ए● उर्दू के लिए ऑनलाइन तिथि 15 जुलाई तक घोषित
महमूदाबाद, सीतापुर -
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एम● ए● उर्दू के लिए ऑनलाइन तिथि 15 जुलाई तक घोषित की गई है।
उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मुंतजिर क़ायम ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है वह फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन करने में जल्दी करें अन्यथा उर्दू की सीटें फुल हो जायेंगी।
आपको बता दें कि उक्त महाविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। अच्छी संख्या में लोग यहां प्रवेश लेते हैं।