एम सलाहुद्दीन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक मनोनीत

सीतापुर  ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  वरिष्ठ वामपंथी विचारक और पत्रकार एम सलाहुद्दीन अंसारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सीतापुर का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है| मनोनयन की जानकारी देते हुए भाकपा के राज्य सचिव गिरीश मिश्र ने कहा कि  सलाहुद्दीन के नेतृत्व में सीतापुर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जारी आन्दोलनों को और धार मिलेगी जिससे गरीब और वंचित तबके की आवाज़ शासन प्रशासन तक मुखर रूप से पहुँचती रहे| 
सलाहुद्दीन के मनोनयन पर वरिष्ठ वामपंथी नेता केजी त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह 'प्रतीक', हिमांशु सिंह, डा. ब्रज बिहारी, गया प्रसाद, प्रताप गुप्ता, रामकिशोर यादव, वरिष्ठ पत्रकार सिराज अहमद, अलमास अंसारी, मोहम्मद कैफ,  पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , मो० दानिश सहित तमाम लोगों ने बधाई दी| 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया