एन्टीलार्वा का छिड़काव समय से कर लिया जाये

सीतापुर । जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है इसलिये सभी को पूरी तरह से तैयार रहना है, जिससे बीमारियां न फैलें। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी जरूरी उपाय जैसे स्वच्छता, कीटनाशकों एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, पानी की जांच आदि समय से कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त घर-घर जाकर जागरूकता प्रसारित की जाये। उन्होंने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि वह स्वयं भी क्षेत्र का भ्रमण करें और विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अवश्य जायें जिन क्षेत्रों में पूर्व में कोई संचारी रोग, बुखार आदि बीमारियां फैल चुकी हैं। इनके कारणों की जांच कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे पुनः उस प्रकार की स्थितियां उत्पन्न न हों। इसके लिये स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0, आशा आदि के द्वारा भी नियमित भ्रमण किया जाये तथा भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के विषय में उपलब्ध सामग्री के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किये जाने निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र में किसी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही से कोई जनहानि हुयी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 नैयर ने चिकित्सा विभाग द्वारा अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। यूनीसेफ के प्रतिनिधि द्वारा संचालित गतिविधियों के विषय में किये गये यूनीसेफ द्वारा की गयी समीक्षा एवं कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया