हज तरबियती प्रोग्राम 16 जुलाई को

खै़राबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लड़कियों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मशहूर मदरसा जामिया नूरूल हुदा लिलबनात ,मसवासी टोला, खै़राबाद मे हज प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 16 जुलाई को आयोजित होगा। उक्त मदरसा दारूल उलूम नदवतुल उलेमा, लख़नऊ की शाख़ है।



आयोजक समाजसेवीमुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी ख़ैराबादी ने बताया कि जामिया नूरूल हुदा लिलबनात मे मंगलवार को हाजियों को हज के दौरान होने वाली दुश्वारियां व गलतियों से बचाने के लिए हज तरबियती प्रोग्राम प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, इमाम ईदगाह ऐशबाग - लखनऊ , मौलाना नजीबुल हसन सिद्दीकी नदवी , डा0 मो० सलमान , हज ट्रेनर कमेटी आफ इंडिया मुंबई , हाजी मो० यूसुफ , मौलाना जफरूद्दीन नदवी , मुफ्ती बहाउद्दीन क़ासमी , मौलाना मुहम्मद राशिद तशरीफ ला रहे हैं। समाजसेवी व मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी ख़ैराबादी ने बताया कि औरतों के लिए परदे का माक़ूल इंतेज़ाम रखा गया है। दोपहर के खाने की भी व्यवस्था है। श्री नदवी ने आज़मीने हज से समय का खास ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में तशरीफ लाने की अपील की है। हज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9335661150 , 9450356796 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया