हज तरबियती प्रोग्राम का आयोजन हुआ
खै़राबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा जामिया नूरूल हुदा लिलबनात मे हज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने हुज्जाज कराम को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप मदीने की तरफ रुख़सत होने लगे तो दुरूद पढ़ते हुए जाएं, रास्ते में नबी पाक स० अ० वस० की कुर्बानियों को याद करें।
ताकि आपकी मोहब्बत और भी ज्यादा पैदा हो जाए। आगे श्री महली ने कहा कि मस्जिद-ए-नबवी में एक ऊंचा चबूतरा बना हुआ है उस पर नमाज के साथ- साथ ज्यादा से ज्यादा इबादत की कोशिश होनी चाहिए। उक्त कार्यक्रम को मौलाना आफताब आलम नदवी(आयोजक), हाजी मो० यूसुफ, मुफ्ती बहाउद्दीन कासमी , डॉ० मो० सलमान आदि वक्ता ने संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान हज की जानकारियों से अवगत कराया गया, साथ ही उलमा ने जोर देते हुए कहा कि जो व्यक्ति हज करने की ताकत रखता है , यदि वह इस अहम फर्ज को अंजाम नहीं देता तो उसका खात्मा ईमान पर नहीं हो सकता। (यहूदी , नसारा बनकर मौत आएगी ) । प्रोग्राम में " हज और उमरह गाइड" 【मौलाना आफताब आलम नदवी】की किताब , व जानमाज़ वितरित हुई । मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की दुआ पर जलसे का समापन हुआ । और हज पर जाने वाले {हुज्जाज कराम} से अपने मुल्क में अमन व अमान, भाईचारगी हेतु दुआ की अपील की गई । अंत में मदरसा जिम्मेदार ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्ट : मो० दानिश