"हज व उमरह गाइड" का नदवा में हुआ लोकार्पण
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज एक अहम इबादत है और पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार फर्ज है। इसके मख़सूस अरकान हैं। कुरआन करीम में अल्लाह ने फरमाया है की और लोगों के जिम्मे अल्लाह के लिए हज करना है खासतौर से इस शख्स के लिए जो बैतुल्लाह जाने की ताकत रखता है, और जो हज को इंकार करेगा तो अल्लाह तआला इससे बेनियाज़ है । इनख्य़ालात का इज़हार मौलाना डॉ० सईदुर रहमान आज़मी नदवी, मोहतमिम (दारूल उलूम नदवतुल उलमा) में समाजसेवी, मौलाना आफताब आलम नदवी खैराबादी की किताब "हज व उमरह गाइड" के लोकार्पण करते हुए किया।
मौलाना डॉ० सईदुर रहमान आज़मी नदवी ने किताब को बेशकीमती बताते हुए लेखक को मुबारकबाद पेश किया।
इस अवसर पर दर्जनों मुस्लिम धार्मिक विद्वान मौजूद रहे।