इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सेम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण भेजें

सीतापुर ।  सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ मनोज कान्त गर्ग ने लखनऊ परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी एवं हरदोई के समस्त हथकरघा बुनकरों को सूचित किया है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु हथकरघा द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ठ उत्पादों के चयन हेतु फुल साइज के सैम्पुल कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग (जिला पंचायत भवन कैसरबाग) लखनऊ के द्वारा मांगे गये हैं, जिनका चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सेम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, वेस्ट, सूत, रंग, डिजाइन तथा तकनीकी विवरण सहित कार्यालय आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ में दिनांक-15 अगस्त 2019 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज