इलाही बक्श इंटर कॉलेज की कार्यसमिति का हुआ गठन
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) इलाही बक्श इंटर कॉलेज इटारी ब्लाक परसेण्डी के प्रांगण में अकलियती तालीमी सोसाइटी की आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमें समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया| इस चुनाव में कार्यसमिति के अध्यक्ष के रूप में इरफ़ान आबिद अंसारी पुत्र आबिद अली अंसारी पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० शासन को चुना गया|वहीँ प्रबंधक पद पर एखलाक उसें अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया|
इसके अलावा सदस्यों में हाजी आबिद अली अंसारी अरु हाजी इलाही बक्श अंसारी को चुना गया|