जाल डलवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
खैराबाद , सीतापुर : (सिराज टाइम्स न्यूज़)
बरसात शुरू होते ही जहां एक ओर लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती है तो वहीं लगभग 25 वर्षों से नाला में व्याप्त गंदगी , बदबूदार पानी यहां के निवासियों के घरों में भर जाने से पालिका के जिम्मेदारों पर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि नाला की सफाई को लेकर कर्मचारियों की हिम्मत हार गई लेकिन नाले की सफाई नहीं हो पाई । कस्बे के मोहल्ला मियां संराय ( स्टेशन मार्ग ) मुख्य नाला खैराबाद के कई मोहल्लों का जल निकासी का केन्द्र है।
लगभग 25 वर्षों से अंडर ग्राउंड नाला की सफाई न हो से पानी सड़कों पर ही नहीं बल्कि घरों में भी गंदा पानी नदी की तरह उफान मार रहा हैं ।
हाल ही में " सिराज टाइम्स " ने जलभराव को लेकर गंभीरता से खबर को प्रकाशित किया था ।
खबर को संज्ञान में लेते हुए खैराबाद नगर पालिका के जिम्मेदारों ने सफाई कर्मचारियों को भेजकर नाले की सफाई कराने को कहा । कड़ी मशक्कत के बाद सफाई कर्मचारी भी नाले की सफाई में विफल रहे।
लोगों का कहना है ऐसे में अगर नाले की सफाई व उस पर जाल नहीं लगाया गया तो वह जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्या से अवगत कराएंगे की समस्या से अवगत कराएंगे।