कार्यवाही कागजों या बैठकों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिखायी देनी चाहिये

सीतापुर । जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूरतमदों तक अवश्य पहुंचे।


उन्होंने कहा कि कार्यवाही कागजों या बैठकों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिखायी देनी चाहिये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी विभागीय लापरवाही दृष्टिगत होती है तो संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक/स्टाफ की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।



प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) की समीक्षा करते हुये गोल्डेन कार्ड जनरेशन की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सी0एस0सी0 के जनपद प्रभारी को निर्देश दिये कि वह अपने सभी 386 जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से माइक्रोप्लान तैयार करते हुये यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड अवश्य जनरेट हो जाये। इसके लिये उन्होंने अगले 15 दिन की प्लानिंग आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश सी0एम0ओ0 को दिये। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिससे पात्र जरूरमंद योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सी0एस0सी0 पर जनता का शोषण बिल्कुल नही होना चाहिये तथा उससे कार्ड जनरेशन पर केवल निर्धारित शुल्क 30 रू0 ही लिया जाये।



जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी ने डी0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि जनपद के टी0बी0 मरीजों के उपचार एवं पोषण हेतु आने वाली राशि का समय से सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के सभी लम्बित भुगतान अगले 05 दिनों में पूर्ण कर सूचित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डैश बोर्ड इन्डीकेटर को सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन अवश्य देखें और इसके अनुसार अपनी स्थिति का आंकलन करते हुये गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करें।



सभी अस्पतालों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करते हुये उन्हें और अधिक आकर्षक कलेवर दिये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। कर्मचारी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें एवं उन्हें सभी सुविधाएं सुलभता के साथ उपलब्ध कराते हुये उनका अच्छा उपचार सुनिश्चित किया जाये। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं से जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।



बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 नैयर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुये सभी को निर्देश दिये कि डैश बोर्ड पर डाटा फीडिंग नियमित कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया