काव्य रंगोली पत्रिका द्वारा लखीमपुर में हुआ संदीप सरस का सम्मान
लखीमपुर, खीरी । श्याम सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा संचालित पत्रिका काव्य रंगोली द्वारा जनपद लखीमपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित अखिल भारतीय महिला सम्मान व पुस्तक विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बिसवां के साहित्यकार संदीप सरस को सम्मानित किया गया। उनकाउद्बोधन और काव्य पाठ काव्य रंगोली के श्रम साध्य प्रयासों की सराहना और घर आंगन परिवार की संस्कृति व मातृशक्तिस्तवन को समर्पित रहा। उल्लेखनीयहै कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/संयोजक संदीप 'सरस', साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपने लेखन से निरंतर सक्रिय अवदान देते रहे हैं और अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक' व 'कलमकार' के माध्यम से तमाम प्रतिष्ठित,नवोदित प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करते रहे हैं। आपकी पुस्तक 'कुछ गजलें कुछ गीत हमारे' बेहद सराही गयी और तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है। उक्त काव्यपाठ के प्रसारण पर बिसवाँ के साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया।