किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है, काव्य संध्या में बही संगीत की रसधारा 

सीतापुर। शहर के अहमदनगर के श्रीकृष्णा पी० जी० कॉलेज में आयोजित एक काव्य संध्या के संदर्भ में अन्नपूर्णा सेवा संस्थान ने अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजन कर बाँधा समा। 
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यलय प्रमुख शैलेन्द्री तिवारी “शैल“ द्वारा वाणी वन्दना से हुआ तथा संचालन संस्थान सचिव अशोक प्रजापति ने किया। वहीं महाविद्यालय प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने सभी का स्वागत व संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी का सम्मान करते हुए कहा “कराओके समूह अपनी अथक मेहनत से नाम कमा रहा है। जिसमें अन्नपूर्णा परिवार की अहम भूमिका है व अनिल जी के मार्गदर्शन में संस्था का एक नया रूप देखने को मिल रहा है।


संस्थान परिवार को जब भी ज़रूरत पड़े, विद्यालय परिवार सदैव साथ खड़ा है तथा अंत में कॉलेज की ओर से कराओके ग्रुप की पूरी टीम को सम्मानित भी किया गया। प्रशाशक हरिनाम सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा-“हमारा सौभाग्य है कि, आपकी टीम हमारे वहाँ के नए बच्चों के लिए समा बाँधकर एक नया माहौल बना रही है। मेरी शुभकामनाएं हैं, कि नित्य-निरन्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें।“ गीतों की श्रृंखला में जे० ई० हरीश गौड़ ने सुंदर भजन से माहौल को भक्तिमय बना दिया। अनन्या श्रीवास्तव ने मौसम की ओर प्रकाश डालते हुए गाया,


“मौसम है आशिकाना, ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूँढ लाना।“ “ऐवी रूसिया न कर मेरी जान सजना,“ “उनसे मिली नज़र, के मेरे होश उड़ गए।“, “रिमझिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाए मन...!


जैसे अनेक गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया। उपासना कृष्ण मिश्रा, हिमांशी रस्तोगी, तौक़ीर हसन के गाने समय की नज़ाकत को दर्शाते हुए महफ़िल का मन मोह रहे थे।वहीं कराओके ग्रुप के अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव का बोलबाला भी कुछ कम न था। उन्होंनें जीवन संगीत को लेकर संदेश देते हुए सुनाया, “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार। किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है।“ अंत में संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कॉलेज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “संस्थान के साथ सदैव ही विद्यालय परिवार उपस्थित रहता है, जिसके लिए आभार शब्द बहुत छोटा सा है। काव्यरस धारा में संगीत का मिश्रण कर टीम की ओर से एक नया रूप देने का प्रयास किया गया है। जो कि आपके प्रोत्साहन से बल प्राप्त कर बच्चे और मँजकर निखर पाएंगें।“कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार व अन्नपूर्णा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज