लेखपालों को आपदा से संबंधित जानकारी दी गयी
निघासन (खीरी) तहसील परिसर में एनडीआरएफ के द्वारा तहसील के कर्मचारियों व लेखपालों को आपदा से संबंधित जानकारी दी गयी।
इस दौरान टीम कमांडर विनय कुमार के द्वारा बाढ़ के समय बचाव के उपायों , भूकंप के समय बचाव के उपायों,इप्रोवाईज्ड फ्लोटिंग उपकरण बनाने,सर्पदंश,व प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी व प्रक्षिक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर एनडीआरएफ से सब इंस्पेक्टर पारसराम जाखड़,व ब्रिजेन्द्र कुमार,परमेन्द्र जीत, रूपेश,विमल बाबू,रोहित,सत्यप्रकाश द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण के अवसर पर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता,नायाब तहसीलदार लालकृष्ण, कानूनगो,अमीन, लेखपाल,ग्राम सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।