मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने दिया मांग पत्र 

सीतापुर । उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री एवं सहायिका कर्मचारियों द्वारा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने विगत छह माह से लम्बित मानदेय भुगतान की मांग की। 
दिए गए पॉच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में कार्यरत ज्यातातर ऑगनबाड़ी कार्यकत्रिया, सहायिकाओं का मानदेरू माह जनवरी 2019 से अब तक नहीं आया है। जिससे उनके सामने गम्भीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। अनेको बार जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी को सूचित किया जा चुका है। बावजूद इसके मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बाल विकास परियोजना मछरेहटा के अंतर्गत पोषाहार वितरण में गम्भीर अनियमितताएं की जा रही है, जिसके तहत ज्यादातर केन्द्रों पर पोषाहार कम दिया जा रहा है, जबकि बिल्टी पर सही दर्शाया गया है। सीडीपीओ व मुख्य सेविकाओं/वितरण अभिकर्ता को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि लाभार्थियों की फीडिंग के नाम पर पूरे जिले में 4 व 5 रूपये प्रति लाभार्थी धन वसूला जा रहा है, जबकि शासन द्वारा फीडिंग का धन जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है। अनेको कार्यकत्रियों द्वारा स्वंय फीडिंग करवाए जाने का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने उक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस मौके पर सुमन पाल, शांति देवी, पार्वती देवी, प्रवेश कुमारी, सुशीला देवी, प्रेमलता अवस्थी, सीमा द्विवेदी, सुमन पाल, रजनी पाल सहित जिला संयोजक सत्यदेव पाण्डेय, बनारसी लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज