मैजिस्ट्रीयल जांच हेतु 20 जुलाई तक उपलब्ध करायें साक्ष्य : एस0डी0एम0 बिसवां
बिसवां, सीतापुर | 3 मार्च 2018 को सीतापुर डिपो की वाहन संख्या-यू0पी034सी09282 को लगभग 11.30 बजे सीतापुर-बिसवां मार्ग पर ग्राम गुरेरा, थाना मानपुर तहसील बिसवां जनपद सीतापुर में दो पहिया वाहन हीरो हाण्डा से दाहिनीं ओर से ओवरटेक करते समय दो पहिया वाहन चालक जलील खॉ, आयु-42 वर्ष, पुत्र रहमतुल्ला नि0-परसेहरा थाना मानपुर-सीतापुर, बस के पिछले दाहिनें चक्के से टकराकर नीचे आ जाने से घटित दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी थी।
इस दुर्घटना की मैजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के आदेश जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा 16 अगस्त 2018 को दिये गये थे। घटना की मैजिस्ट्रीयल जांच उप जिलाधिकारी बिसवां किशुंक श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट बिसवां ने आम जनता से अपील की है कि उक्त घटना के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी अथवा साक्ष्य उपलब्ध कराना हो तो उनके न्यायालय में 5 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा अपने बयान अभिलिखित करा सकता है।