मुख़्तार बने ब्लॉक अध्यक्ष लहरपुर
लहरपुर, सीतापुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक लहरपुर में अपने संगठन का विस्तार करते हुए प्राथमिक विद्यालय अकैचनपुर टप्पा के प्रधानाध्यापक मुख़्तार अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। ज़िला इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, ज़िलामन्त्री आराध्य शुक्ला, ज़िला महामंत्री नईम शेख और जिला मीडिया प्रभारी खुशतर रहमान खां के हस्ताक्षर मौजूद हैं। पत्र में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष से अपेक्षा की गई है कि ब्लॉक के शिक्षकों से संवाद स्थापित कर कमेटी का पूर्ण गठन कर लिया जाय, शिक्षकों की जायज़ मांगों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण कराया जाय। ज़िला पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष से यह अपेक्षा भी की है कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु विभागीय दिशा-निर्देश अनुसार विद्यालय स्तर पर अपेक्षित सहयोग शिक्षकों को प्रदान करें। मुख्तार अहमद के ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर लहरपुर के शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। शिक्षकों द्वारा मुख्तार अहमद को लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है।