मुस्लिम कब्रिस्तान की भूमि पर निकला पासी समाज का अवैध कब्जा

                मो० दानिश की रिपोर्ट


खैराबाद, सीतापुर | खैराबाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन जमाने के कब्रिस्तान पर पासी समाज के लोगों की नियत खराब हो गई है। मोहल्ला बाज़दारी टोला के कब्रिस्तान की जब लेखपाल और खैराबाद नगरपालिका में तैनात नुजूल इंस्पेक्टर राम आश्रय द्वारा पैमाइश की गई , तब पासी समाज द्वारा मुस्लिम समुदाय के उक्त कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा होता हुआ दिखाई दिया।


इस भूमि पर दर्जनों बड़े पक्के मकान बन गए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।
जब जनता ने अपनी आवाज उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना प्रारंभ किया तब कब्रिस्तान की पैमाइश की गई।


गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के मना करने पर पासी समाज के पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं अभद्र व्यवहार करती नज़र आती हैं । कस्बे के मोहल्ला बाज़दारी टोला में गत रात्रि लगभग 3:00 बजे जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं उसी रात पासी समाज से राजकुमार, बिज्जू ,सुरेश पुत्र भरोसे कब्रिस्तान की भूमि पर नींव भर कर मकान का निर्माण करने में लग गए , जबकि कब्रिस्तान की भूमि मुस्लिम समाज की मिल्कियत के कागजात मौजूद है जिस पर कब्रिस्तान इंद्राज है ।


मुस्लिम पक्ष की ओर से कब्रिस्तान का मानचित्र, संबंधित कागजात व तहरीर पुलिस को दे दी गई  लेकिन उसके बावजूद खाकी वर्दी को पासी समाज के लोग शर्मसार कर रहे हैं, मना करने के बावजूद भी निर्माण कार्य चल रहा है । जिसके चलते स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव भी किया गया था।


मुस्लिम समुदाय से इरफान अहमद पुत्र अनीस अहमद, अनस, नफीस ,मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद जुनैद, शादाब, शेखू,  फैज, परवेज मियां, रेनू ,अनसार मियां, अवधेश, अफजल मोहम्मद मोबीन, रिजवान खान ,मोहम्मद सोहेल ,मोहम्मद यूनुस , आदि लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा , निर्माण कार्य को रुकवाए जाने व उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
साथ ही मुस्लिम समुदाय ने मांग रखी है कि प्रशासन सही पूर्वक पैमाइश करके लिखित कॉपी मुस्लिम समुदाय को उपलब्ध कराए।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज