मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण
बिसवां, सीतापुर 【वहाजुद्दीन ग़ौरी 】 नगर के मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग व प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा के नेतृत्व में वृक्ष रोपित किए गए। शिक्षिकाओं , विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने के लिए उपाय व सावधानियां बताई गई।
उक्त विद्यालय के श्यामपट्ट में वृक्षारोपण पख़वाड़ा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक से संबंधित तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए।
आपको बता दें कि मुस्लिम फुरकानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक, सांस्कृतिक , शैक्षिक कार्यक्रम का क्रम लगातार जारी रहता है।