नालियां चौक, सफाई कर्मचारियों को शॉक ,पालिका के जिम्मेदारों का कमीशन खोरी में मौज
खैराबाद , सीतापुर । पहली बारिश से हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट झलक रही थी तो वहीं नगर पालिका खैराबाद के काबिल जिम्मेदारों की कमीशन खोरी के चलते यहां के नागरिकों में आक्रोश दिखाई दिया।
हल्की बारिश से नालियां चौक, सफाई कर्मचारियों को लगा शॉक ,पालिका के जिम्मेदारों का कमीशन में मौज, जनता रही कोस। कुछ इस तरह का मामला देखने को मिला ।
ज्ञात हो कि मोहल्ला मियां सराय स्टेशन मार्ग पर हाल ही में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य किया गया था लोगों में खुशी नहीं बल्कि ग़म दिखाई दे रहा था। क्योंकि बिना खोदे ही सी०सी० रोड पर इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य किया जा रहा था ।
जिस कारण स्टेशन मार्ग के किनारे सैकड़ों मकान लगभग ढाई फुट नीचे घुस गए लोगों ने काफी प्रयास किया।
लेकिन बात वही जिसकी लाठी उसकी भैंस, हर तरह से जिम्मेदारों ने गरीबो को मूर्ख बनाने का कार्य किया ।
असंतुष्टि का कारण यह है कि पहली बारिश में लोगों के घरों में टैंक और नालियों का गंदा पानी उफान मार रहा था नालियो का गंदा , बदबूदार पानी व कल्लू होटल चौराहे पर तालाब जैसा दृश्य बना हुआ है ।
तो वहीं लोगों का आवागमन बाधित है। शरीफ मंसूरी, रईस मंसूरी, इसरार ,सब्बू कुरैशी ,अकील, शकील, सलमान आदि का कहना है कि कई मोहल्लों का मात्र एक ही नाला है जो कल्लू होटल चौराहे से निकला है । रोडे बनती गई लेकिन नाले की साफ - सफाई आज तक नहीं हुई। जिस कारण नाले में गंदा पानी भर जाने से चौराहे पर तालाब जैसा दृश्य बना रहता है ।
इस संबंध में इंटरलॉकिंग मार्क बनने से पहले नगर अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन नगर अध्यक्ष ने सीना चौड़ा करके आश्वासन तो दे दिया लेकिन मामले को संज्ञान में न लेकर, जल भराव समस्या से परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
रिपोर्ट : मो० दानिश