निर्धारित समय पर अनुबंधित बस न मिलने से व्यापारियों में आक्रोश
बिसवां, सीतापुर। कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस चालकों एवं परिचालकों की मनमानी जगजाहिर है। फिर भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
आपको बता दें कि कस्बे से सैकड़ों व्यापारी , छात्र-छात्राएं, अधिकारी तथा मजदूरों का प्रतिदिन बिसवां- लखनऊ अप डाउन रहता है। कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बसें कई महीनों से निर्धारित समय पर नहीं मिल पा रही हैं जिससे कस्बे वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
वही सांय 4:00 बजे के बाद से उक्त डिपो की बसों का मिलना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है।
नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजेश चंद्र कपूर, मनोज कपूर, महेश टंडन ,रामकुमार जलोटा , कमल वैश्य , हरिकिशन धवन, बलराम मेहरोत्रा , शोभित धवन, सुमित कपूर, इबरार, राजू भल्ला, मोहम्मद अय्यूब , मोहम्मद तुफैल , आदि व्यापारियों ने जिम्मेदारों से उक्त डिपो की अनुबंधित बसों को समयानुसार चलाने को लेकर मांग की है है। साथ ही अंतिम बस रात्रि 9 बजे बिसवां रोडवेज बस अड्डा से लखनऊ हेतु चलाने की भी मुख्य मांग है।